Insta में शादी हुई फिक्स, बारात लेकर पहुंचा दुल्हा तो न दुल्हन मिली न पंडाल
इन दिनों ठगी के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. हाल में सोशल मीडिया पर एक मामला छा रहा है जो कि नए-नए प्यार और फिर ठगी के शिकार का है. पंजाब के जालंधर के युवक दीपक की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर जो हुआ बेहद ही हैरान कर देने वाला था.

आजकल सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्यार का सिलसिला आम हो गया है. कई बार यह प्यार शादी तक पहुंच जाता है, लेकिन कभी-कभी यह सपना बिखर जाता है. ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर के युवक दीपक के साथ हुआ.
दीपक, जो पिछले छह सालों से दुबई में काम कर रहा था, की मुलाकात इंस्टाग्राम पर मनप्रीत नाम की लड़की से हुई. बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती जल्द ही शादी की योजना में बदल गई.
शादी तय, लेकिन परिवार ने लड़की को कभी नहीं देखा
दीपक ने दुबई से भारत लौटकर शादी की तैयारी शुरू की. 6 दिसंबर को मोगा में शादी तय हुई थी. दीपक अपने परिवार और करीब 150 बारातियों के साथ जालंधर से मोगा पहुंचा. लेकिन जहां शादी होनी थी, वहां पैलेस ही नहीं मिला.
दीपक ने लड़की को फोन किया तो उसने उन्हें रास्ते में रोककर अलग जगह बुलाया. लेकिन वहां भी कोई पैलेस नहीं था. बारात शाम तक इंतजार करती रही, लेकिन लड़की और उसके परिवार वाले नहीं पहुंचे. शाम तक लड़की का फोन भी बंद हो गया. दीपक ने लड़की पर भरोसा करते हुए दुबई से 60,000 रुपये भेजे थे. शादी तय होने के बाद भी परिवार ने काफी खर्च किया. लेकिन लड़की ने शादी के नाम पर ठगी का खेल रचा.
पुलिस में शिकायत दर्ज
दीपक और उसके परिवार ने धोखाधड़ी का मामला समझते ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. परिवार का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए बड़ा खर्च किया और अब उन्हें न्याय चाहिए. यह घटना एक बड़ी सीख है कि सोशल मीडिया पर बने रिश्तों में जल्दबाजी करना नुकसानदायक हो सकता है. जरूरी है कि व्यक्ति अपनी जांच-पड़ताल करे और रिश्तों में पारदर्शिता बनाए.