लुधियाना में नीले ड्रम से निकली सड़ी-गली लाश, मेरठ मर्डर केस की याद ताजा!
पंजाब के लुधियाना के शेरपुर इलाके में बुधवार सुबह एक खाली प्लॉट में पड़े नीले रंग के ड्रम से एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई. शव को पहले चादर में लपेटा गया था, फिर प्लास्टिक बोरी में भरकर ड्रम में ठूंसा गया था. हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे. स्थानीय रैगपिकर्स ने बदबू महसूस कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पंजाब के लुधियाना शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर मेरठ ड्रम मर्डर केस की यादें ताज़ा कर दी हैं. शेरपुर इलाके में बुधवार सुबह एक खाली प्लॉट में पड़े नीले रंग के ड्रम से एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है. लाश इस कदर पैक की गई थी मानो कोई सामान हो. पहले चादर में लपेटा गया, फिर प्लास्टिक की बोरी में बंद कर ड्रम में ठूंस दिया गया. घटना की जानकारी स्थानीय रैगपिकर्स द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद डिवीजन नंबर 6 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
शव के अंग रस्सी से बंधे मिले, गंध आने पर खुला राज
थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया, कुछ रैगपिकर्स उस ड्रम को उठाकर ले जाना चाहते थे. जैसे ही वे पास पहुंचे, बदबू महसूस हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब ड्रम खोला, तो उसमें से लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश निकली। शव बुरी तरह सड़ चुका था और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत को कम से कम दो दिन बीत चुके हैं.
ड्रम में लाश मिलने का यह पहला मामला नहीं
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च 2024 में यूपी के मेरठ में एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की लाश सीमेंट से भरे नीले ड्रम में मिली थी. इस सनसनीखेज मामले में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल सुकला को गिरफ्तार किया गया था.
लुधियाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अब शव की पहचान के साथ-साथ कातिलों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.