Begin typing your search...

दशहरा और पंचायत चुनाव को लेकर रेड अलर्ट, पंजाब में कई जगहों पर लगाए गए हाई-टेक नाके

पंजाब में नागरिकों की सुरक्षा और भीड़-भाड़ को देखते हुए, हाई-टेक नाके लगाए गए हैं. प्रदेश भर में जगह-जगह पर इसकी व्यवस्था की गई है. यह अलर्ट पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर जारी किया गया है. नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी दोपहिया वाहनों और संदिग्ध वाहनों की जांच करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

दशहरा और पंचायत चुनाव को लेकर रेड अलर्ट, पंजाब में कई जगहों पर लगाए गए हाई-टेक नाके
X
( Image Source:  Credit- ANI )

Punjab News: देश भर में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. दशहरे के लिए जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. पंजाब में दशहरे और आगामी उपचुनाव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के अनुसार पंजाब में नागरिकों की सुरक्षा और भीड़-भाड़ को देखते हुए, हाई-टेक नाके लगाए गए हैं. प्रदेश भर में जगह-जगह पर इसकी व्यवस्था की गई है. यह अलर्ट पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर जारी किया गया है.

सुरक्षा के लिए लगाए गए हाई-टेक नाके

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अचानक जालंधर पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 600 से अधिक हाई-टेक नाके लगाए गए हैं. नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी दोपहिया वाहनों और संदिग्ध वाहनों की जांच करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

बॉर्डर को किया गया सील

अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा को देखते हुए राज्य की सभी अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. डीजीपी ने जालंधर के भीड़भाड़ वाले बाजारों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नाको पर तैनात पुलिस बल से बातचीत भी की. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश भी दिया.

स्ट्रीट क्राइम पर लगेगी लगाम

पंजाब में स्ट्रीट क्राइम को कम करने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. पंजाब सरकार इसके लिए कई बड़े फैसले कर रही है. विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने CPG/SSPG यह इसके लिए निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि वे स्ट्रीट क्राइम को रोकने पर अपना फोकस करें. नशे के अड्डों पर नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.

उन्होंने फील्ड अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराधों, खासकर फिरौती कॉल, स्नैचिंग, चोरी और लूट जैसे मामालों से निपटने की हर संभव प्रयास करें. इन बदमाशों के हिम्मत काफी बढ़ गई है, वक्त रहते हमें इनके खिलाफ एक्शन लेगे की जरूरत है.

अगला लेख