जान जोखिम में डालकर शख्स ने बचाई चिड़िया की जान, पंजाब क्रेन से लटककर रेस्क्यू करने का Video Viral
पंजाब से सामने आया एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बहादुर व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए बिना क्रेन से लटककर ऊपर बिजली के तारों में फंसी एक नन्ही चिड़िया को बचाता नजर आ रहा है. चिड़िया बुरी तरह उलझी हुई थी और उड़ने में असमर्थ थी. व्यक्ति ने सावधानी से तार काटकर उसे आज़ाद किया, जिसके बाद चिड़िया खुशी से उड़ गई.
पंजाब से एक बहुत ही दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बहादुर व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर एक छोटी सी चिड़िया की जान बचाता नजर आ रहा है. लोग इस व्यक्ति के साहस और दया भाव को देखकर बहुत प्रभावित हो रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि, इस घटना की सही तारीख या जगह की पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसे पंजाब का बताया जा रहा है. वीडियो में एक लैंप पोस्ट के पास एक क्रेन खड़ी हुई है. ऊपर बिजली के तारों या धागे में एक नन्ही चिड़िया बुरी तरह फंस गई है और छटपटा रही है. वह उड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन फंसने की वजह से बेबस हो गई है.
खुशी से उड़ गई चिड़ियां
यह दृश्य देखकर एक व्यक्ति बिना कुछ सोचे क्रेन की मदद से ऊपर चढ़ जाता है. वह क्रेन से खतरनाक तरीके से लटकता हुआ चिड़िया के पास पहुंचता है. फिर बहुत सावधानी से एक नुकीली चीज की मदद से तार को काटता है और चिड़िया को आजाद कर देता है. जैसे ही चिड़िया मुक्त होती है, वह खुशी से उड़ जाती है. इसके बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतार लिया जाता है. यह सब देखकर दिल को बहुत सुकून मिलता है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था- 'दिल को छू लेने वाला वायरल वीडियो: एक बहादुर आदमी चलती हुई क्रेन से लटककर ऊपर के तारों में फंसी एक नन्ही चिड़िया को बचाता है करुणा का सच्चा उदाहरण!.'
लोगों की प्रतिक्रियाएं कैसी हैं?
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने इसे खूब शेयर किया और अपनी भावनाएं व्यक्त की. हर कोई उस व्यक्ति की बहादुरी और निस्वार्थ भावना की सराहना कर रहा है. कुछ कमेंट्स इस प्रकार हैं- एक व्यक्ति ने लिखा, 'सभी हीरो केप नहीं पहनते. इस बहादुर इंसान को सलाम!' दूसरे ने कहा, 'यह सच में दया और करुणा का बहुत बड़ा उदाहरण है.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'इस अच्छे इंसान को अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करने के लिए प्रमोशन या इनाम मिलना चाहिए.' किसी ने लिखा, 'यह दृश्य सच में बहुत दिल पिघला देने वाला है! एक छोटी सी असहाय चिड़िया के लिए अपनी जान दांव पर लगा देना मानवता का सबसे सुंदर रूप दिखाता है बहुत सम्मान!.'एक अन्य कमेंट में कहा गया, 'यही चीज इंसानों को फरिश्तों से भी बेहतर बनाती है- दया और मदद करने का चुनाव करना.' किसी ने सुझाव दिया, 'इस व्यक्ति को वीरता का पुरस्कार मिलना चाहिए. मैंने पहले कभी किसी को जानवर बचाने के लिए इतना जोखिम लेते नहीं देखा.'





