Begin typing your search...

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ATVM मशीन, अब यात्रियों को आसानी से मिलेगा ट्रेन का टिकट

पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट लेने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जा रही है. 4 ATVM मशीन लुधियाना के स्टेशन पर लगाई गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है. यात्री को रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और खुले पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ATVM मशीन, अब यात्रियों को आसानी से मिलेगा ट्रेन का टिकट
X
( Image Source:  canva )

Punjab News: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता की भलाई के लगातार नई सुविधाएं लेकर आ रहे हैं. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रेलवे स्टेशन पर ATVM मशीन लगाने की पहल की है. जनता को कहीं आने-जाने के लिए टिकट लेने के लिए कई परेशानी होती है लेकिन अब उन्हें राहत मिलेगी.

जानकारी के अनुसार पंजाब सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट लेने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी ATVM की सुविधा

रमदीप सिंह सैनी ने बताया कि पंजाब में 4 ATVM मशीन लुधियाना के स्टेशन पर लगाई गई है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है. लुधियाना के बाद बहुत जल्द मान सरकार जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर भी ये मशीन लगाई जाएगी.

आसानी से मिलेगा टिकट

ATVM मशीन की मदद से अनारक्षित टिकट खरीदना बहुत आसान हो जाएगा. यात्री को रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और खुले पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. सैनी ने बताया कि टिकट खरीदने के लिए यात्री ATVM सहायक से संपर्क करें अथवा अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काउंटर से बनाए अथवा QR कोड स्कैन करके आसान से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते हैं.

ऐसे काम करेगी मशीन

ATVM मशीन से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले यात्री को जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं. फिर यात्री जिस क्लास में सफर करना चाहते हैं, उस क्लास को चुनें. इसके बाद आपको टिकट का किराया भुगतान करना होगा. इसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी. इस मशीन से यात्री मंथली सीजन टिकट का नवीनीकरण तथा प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं.

विजिटर्स के लिए हेरिटेज स्ट्रीट पर लगेंगे QR CODE

मान सरकार अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए मैनेजमेंट का क्यूआर कोड लगाने वाली है. जिससे भीड़-भाड़ से लोगों को राहत मिलेगी. शहर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि अनियमित ट्रैफिक की वजह से हेरिटेज स्ट्रीट आने वाले टूरिस्ट्स को भारी भीड़ और असुविधा कम करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है.

अगला लेख