उज्जैन में महाकाल मंदिर के सामने हादसा, तेज बारिश में दीवार गिरने से 2 की मौत और 2 घायल
उज्जैन के महाकाल मंदिर में तेज बारिश का बाद बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के सामने बड़ा गणेश मंदिर के पास की पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। दुर्घटना तेज बरसात के बीच होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में तेज बारिश का बाद बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के सामने बड़ा गणेश मंदिर के पास की पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना तेज बरसात के बीच होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में जो घायल हुए हैं वो अधिकतर महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजन सामग्री बेचने वाले हैं।
सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम राहत व बचाव के काम में जुट गई है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकरी मिली है कि महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है।
बताया जाता है कि जिस जगह दीवार गिरी वहां पुराना महाराजावाड़ा स्कूल था। श्री महाकाल मंदिर विस्तार योजना के चलते इसे स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। जो दीवार गिरी है वो बड़ा गणेश मंदिर के पास है। यहां पूजा पाठ की सामग्री बेचने वाले दुकान लगाते हैं। और श्रद्धालुओं का आनाजाना हमेशा लगा रहता है।
मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि अस्पताल में यहां 4 लोगों को लाया गया था, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 का इलाज चल रहा है। हमारी टीम यहां मौजूद है।
डीएम ने क्या कहा?
डीएम नीरज कुमार ने बताया कि पानी के अधिक बहाव के कारण एक दीवार गिरी है और इसमें 4 लोग दबे थे। चारों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और 2 को इंदौर रेफर किया गया है। आरबीसी 6(4) के तहत मृतकों के परिजनों 4-4 लाख और घायलों को उपचार सहित 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम ने जताया दुख
इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को मलबे में दबे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।