Begin typing your search...

प्यार नहीं, हवस थी हत्या की वजह... राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन कोर्ट में देंगे बयान, बोले- फांसी होगी तभी मिलेगा न्याय

विपिन रघुवंशी का बयान ठीक 11 नवंबर को शिलांग कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. कोर्ट जाने से ठीक पहले उन्होंने मीडिया वालों से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि राजा और सोनम के लापता होने की शिकायत सबसे पहले उन्होंने ही पुलिस में दर्ज कराई थी.

प्यार नहीं, हवस थी हत्या की वजह... राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन कोर्ट में देंगे बयान, बोले- फांसी होगी तभी मिलेगा न्याय
X
( Image Source:  X : @RajSingh1040657 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Nov 2025 12:46 PM IST

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है. इस केस में सोनम रघुवंशी समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. यानी अब मुकदमा आगे बढ़ेगा और सबूतों के आधार पर फैसला होगा. अब इस मामले में राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी की गवाही होने वाली है. यह गवाही मेघालय के शिलांग शहर की कोर्ट में होगी.

गवाही से पहले विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने एक जोरदार बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि राजा की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने सिर्फ अपनी हवस (कामुक इच्छा) पूरी करने के लिए की थी. विपिन का मानना है कि पांचों आरोपियों को बहुत सख्त सजा मिलनी चाहिए, जैसे फांसी या आजीवन कारावास। तभी उनके भाई राजा को सच्चा न्याय मिल पाएगा.

शिलांग कोर्ट में दर्ज होगा बयान

विपिन रघुवंशी का बयान ठीक 11 नवंबर को शिलांग कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. कोर्ट जाने से ठीक पहले उन्होंने मीडिया वालों से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि राजा और सोनम के लापता होने की शिकायत सबसे पहले उन्होंने ही पुलिस में दर्ज कराई थी. उस समय किसी को नहीं पता था कि क्या हो गया है. विपिन ने कहा कि कोर्ट पहुंचने के बाद ही उन्हें पता चलेगा कि गवाही किस मुद्दे पर देनी है. इसके अलावा, उन्हें अभी तक चार्जशीट (पुलिस की जांच रिपोर्ट) की कॉपी भी नहीं मिली है. चार्जशीट मिलती तो पता चलता कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी. वे काफी परेशान हैं क्योंकि बिना पूरी जानकारी के गवाही देना मुश्किल होता है.

हवस की भूख ने ली जान

विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि राज कुशवाहा और सोनम ने राजा की हत्या सिर्फ अपनी हवस मिटाने के लिए की. वे बोले, "प्यार में लोग एक-दूसरे के लिए जान तक दे देते हैं, बलिदान देते हैं। लेकिन इन दोनों ने तो हवस के चलते मेरे भाई को मार डाला।' विपिन ने जोर देकर कहा कि इस केस में सभी पांच आरोपी बहुत बड़े गुनाहगार हैं. इसलिए उन्हें फांसी की सजा या कम से कम उम्र भर की जेल जरूर होनी चाहिए, तभी राजा की आत्मा को शांति मिलेगी और परिवार को न्याय का एहसास होगा.

MP news
अगला लेख