आखिर बात क्या थी? चलती ट्रेन से युवक-युवती ने लगाई छलांग, देखते रह गए लोग
मध्य प्रदेश भोपाल से एक युवक और युवती के आत्महत्या की जानकारी सामने आई है. बताया गया कि दोनों ने ट्रेन में सफर करने के दौरान चलती ट्रेन से छलांग लगाई. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद मामले में छानबीन की जा रही है.

मध्य प्रदेश से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार को चलती ट्रेन से कूदकर दोपहर को आत्महत्या की. वहीं इसे देख यात्री काफी हैरान हो गए. वहीं मृतकों में युवक की पहचान 20 वर्षीय संजीव अहिरवारे के रूप में हुई है. हालांकि युवती के नाम की पहचान नहीं हो पाई है.
बतया गया कि युवक और युवती ने हावराह चंबल एक्स्प्रेस हरपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन के क्रॉसिंग करने के कुछ ही दूरी के बाद नदी में कूदकर छलांग मार ली. इस घटना को देख ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्री काफी हैरान हुए. बताया गया कि नदी किनारे कुछ लोगों ने युवक और युवती को छलांग लगाते देख लिया था. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शव को किया बरामद
बताया गया कि पुलिस ने दोनों को बचाने की कोशिश की. लेकिन दोनों का गिरना घातक साबित हुआ. वहीं पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया. साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव अस्पताल में भेज दिया गया. हालांकि अब आगे की जांच करते हुए पुलिस आत्महत्या किस कारण से की गई. इसे खंगालने की कोशिश कर रही है.
खंबे से गिरने के कारण हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतकं में युवक की पहचान तो हो पाई. लेकिन युवती की पहचान अभी भी तलाशी जा रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी को युवक (संजीव) का शव मिला तो उन्हें युवक का शव खंभों के बीच फंसा हुआ मिला. जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि पुल से टकराने के कारण युवक की मौत हुई होगी. वहीं युवती की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है.
नहीं मिला स्यूसाइड नोट
पुलिस को छानबीन के दौरान मृतकों के शव के पास से स्यूसाइड नोट नहीं बरामद हुआ. न ही किसी भी तरह का मोबाइल फोन घटनास्थल से बरामद हुआ. हालांकि संजीव के पास से उसके पर्स से पहचान मिली है. वहीं पुलिस ने इसी पहचान के आधार पर संजीव के पिता को सूचना दी है. जिसके बाद पिता ने शव की पुष्टि की है. बीए की छात्रा का कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था, जिससे परिस्थितियों पर सवाल उठ रहे हैं. जांच आगे बढ़ने पर मामले की और जानकारी सामने आएगी.