UKG की छात्रा के साथ हैवानियत, गार्ड के बेटे की दरिंदगी, बच्ची ने मां को बताई 'Bad Touch' की आपबीती
एमपी के रतलाम शहर के एक स्कूल परिसर में यूकेजी में बढ़ने वाली 5 साल की बच्ची के साथ स्कूल गार्ड के बेटे ने कथित तौर पर यौन शोषण किया. पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में तब पता चला जब लड़की ने अपनी मां को किशोर द्वारा किए गए “बुरे स्पर्श” (Bad Touch) के बारे में बताया.

Madhya Pradesh News: देश में महिलाओं और छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कभी घर में तो कभी बाहर उनके साथ छेड़छाड़ की जाती है. आलम यह है कि हवस के भूखे कुछ लोगों ने स्कूल की छात्रओं को भी नहीं छोड़ा. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से सामने आया है.
रतलाम शहर के एक स्कूल परिसर में यूकेजी में बढ़ने वाली 5 साल की बच्ची के साथ स्कूल गार्ड के बेटे ने कथित तौर पर यौन शोषण किया. पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में तब पता चला जब लड़की ने अपनी मां को किशोर द्वारा किए गए “बुरे स्पर्श” (Bad Touch) के बारे में बताया.
पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने चौकीदार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65-ii और 75 के साथ पॉक्सो एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को सजा दी जाएगी.
पुलिस ने दी जानकारी
यूकेजी छात्रा के साथ रेप की वारदात पर पुलिस अधीक्षक राकेश खन्ना ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी उसी स्कूल की दूसरी ब्रांच में कक्षा दस का छात्र है. उसका पिता स्कूल में चौकीदार है.वहीं पीड़िता यूकेजी की छात्रा है. आरोपी ने स्कूल के थर्ज फ्लोर पर चौकीदार के लिए बने कमरे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध ने पीड़िता ने 27 सितंबर की रात अपनी मां को सूचना दी.
इशारों ने सुनाई आपबीती
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी मां को इशारों में बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद पीड़िता की मां बच्ची को लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया तो उसके साथ रेप की पुष्टि हो गई. इसके बाद लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. एक पुलिस अधिकारी के बताया कि स्कूल में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. ऊपरी मंजिलों में कोई कैमरा नहीं है.
कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
इस घटना के सामने आने पर कांग्रेस ने प्रदेशी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि बच्ची के साथ हुए वारदात से बहुत दुख हुआ. इस घटना ने मुझे परेशान कर दिया है. मध्य प्रदेश में हमारी बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं हर दिन होती है. जिससे मैं बहुत दुखी हूं.