मध्य प्रदेश: रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ दो महीने, हार्ट अटैक के कारण हुई सब-इंस्पेक्टर की मौत
मध्य प्रदेश में पुलिस सब- इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. बताया गया कि पेट्रोल पंप पर बाइक का टैंक फुल करवाने पहुंचे सुभाष सिंह की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई. वहीं तुरंत उन्हें असप्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मध्य प्रदेश के रायसेन में सब इंस्पेक्टर को बाइक चलाते समय दिल का दौरा पड़ा. इस कारण उसकी मौत हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा गया कि किस तरह बाइक चलाते समय अधिकारी को अचानक हार्ट अटैक आया और वह सड़क पर बीच रास्ते में ही गिर जाता है. अधिकारी की पहचान 62 वर्षीय सुभाष सिंह के रूप में हुई है.
उत्तर प्रदेश बनारस का रहने वाले सुभाष सिंह की पोस्टिंग मध्य प्रदेश रायसेन में हुई थी. बताया गया कि जिस दौरान उनकी मौत हुई उस समय वह पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था. लेकिन उस दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई.
पेट्रोल पंप से निकले हुई मौत
इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अधिकारी सुभाष पेट्रोल पंप से निकलते हुए कुछ ही दूरी को तय करते हैं. वह बाइक को साइड में पार्क करने की कोशिश तो करते हैं. लेकिन उसी दौरान अचानक वह बाइक से नीचे गिर जाते हैं. वहीं आस पास के लोगों ने जब देखा तो तुरंत उनके पास पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस को दी सूचना
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जल्दबाजी में अधिकारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि दो मिनटों तक अधिकारी सड़क पर गिरा रहा. आसपास लोगों की भीड़ जमा हुई. पेट्रोल पंप पर अलर्ट अलार्म बजा जिसके बाद मौके पर पुलिस की कार वहां पहुंची. जिसके बाद सिंह को वहां से उठाकर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
हार्ट अटैक बनी मौत का कारण
समय रहते हुए अधिकारी को बचाने का प्रयास तो किया गया. लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान जांच के बाद कहा कि उनकी मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. अस्पताल पहुंचने तक सुभाष की पल्स नहीं चली. जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि दो महीने में उन्हें रिटारमेंट मिलने वाला था. उनके परिवार में एक बेटा और बेटी है. जिनकी शादी हो चुकी है. वहीं शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि अंतिम संस्कार यूपी में ही होगा.