Begin typing your search...

इंदौर का सोने का महल देखा क्‍या? इसके सॉकेट और स्विच तक हैं सोने के, देख कर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की यह हवेली किसी फिल्म के सेट जैसी दिखती है. इस हवेली की खासियत यह है कि इसमें सब कुछ शुद्ध सोने सा चमकता है. गोल्ड थीम वाली हवेली की असाधारण सजावट देखकर कोई भी चकित हो सकता है. इस महल में बिजली के सॉकेट तक 24 कैरेट सोने की बनी है. हवेली में 10 बेडरूम हैं. इसे देख कोई भी अचंभित हो जाएगा.

इंदौर का सोने का महल देखा क्‍या? इसके सॉकेट और स्विच तक हैं सोने के, देख कर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें
X

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी हवेली है जिसे "गोल्ड थीम" वाली कहा जा रहा है. इस हवेली की खासियत यह है कि यहां फर्नीचर से लेकर महल के सॉकेट तक सोने के हैं. आप जहां नजर दौड़ाएंगे सोना ही सोना दिखाई देगा. इस हवेली में 10 बेडरूम हैं और फर्नीचर से लेकर सॉकेट तक में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. इंदौर की इस हवेली का हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने दौरा किया और इसके बारे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. अब इस महल को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हवेली की खासियत यह है कि इसमें सब कुछ शुद्ध सोने से चमकता है. गोल्ड थीम वाली हवेली की असाधारण सजावट देखकर कोई भी चकित हो सकता है. इस महल में बिजली के सॉकेट तक 24 कैरेट सोने की बनी है. हवेली में 10 बेडरूम हैं.

सोशल मीडिया पर कोई उड़ा मजाक, कुछ को है सुरक्षा की चिंता

इंदौर की ये हवेली किसी फिल्म के सेट जैसी दिखती है. जबकि अन्य ने सोने की परत चढ़ी बिजली के सॉकेट का मजाक उड़ाया. कुछ सोशल मीडिया यूजर ऐसे आलीशान घर की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ये लोग बहुत ही सामान्य दिखते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि लक्ष्मी की कृपा बिना मूल्यों और नैतिकता वाले लोगों पर नहीं बरसती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस महल को देखकर जीवन को राजा की तरह जीने जैसा अहसास कराता है"

महल के मालिक पास पहले था सिर्फ पेट्रोल पंप

इस महल के मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमारे पास 25 लोगों के परिवार के लिए सिर्फ एक पेट्रोल पंप था. मुझे लगा कि गुजारा मुश्किल होगा, इसलिए मैंने सरकारी ठेकेदारी शुरू कर दी. हम सरकार के लिए सड़कें, पुल और इमारतें बनाते हैं. हम अब 300 कमरों वाला होटल बना रहे हैं. यही मेरी विकास यात्रा है."

इंदौर के इस महल में 1936 विंटेज मर्सिडीज सहित कई शानदार गाड़ियां भी हैं. परिसर में एक गौशाला भी है. अब इस महल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP news
अगला लेख