MP: हिंदू बोला समाधि, मुस्लिम पक्ष ने बता दी दरगाह, छिड़ा विवाद हुई पत्थरबाजी
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू और मुस्लिम पक्षों में लड़ाई हुई. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर शांत करवाया.

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई का मामला सामने आया है. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच टकराव धार्मिक स्थल को लेकर हुआ. दोनों पक्ष उस जगह को लेकर अपना होने का दावा कर रहे हैं. काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शांत करवाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला इतना बढ़ चुका था के पत्थरबाजी हुई.
वहीं पत्थरबाजी होने के बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद भीड़ में से कुछ लोग मौके से भाग गए. बाकी बचे लोगों को पुलिस ने काफी समझाने के बाद शांत करवाया.
स्थिती पर रख रहे हैं नजर
बताया गया कि पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत करवा दिया है. लेकिन फिर से ऐसा विवाद न खड़ा हो इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है. दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत बिरोदा में एक चबूतरे को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हुई. मुस्लिम पक्ष यह दावा कर रहा है कि जहां वो चबूतरा है वहां कभी दरगाह हुआ करती थी. लेकिन हिंदू पक्ष का कहना है कि यहां नवनाथ बाबा की समाधि है. दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
बुलाई गई थी बैठक
इस मामले में पहले भी दोनों पक्षों की सुवाई हो चुकी है. लेकिन अब प्रशासन को लाया गया है. जिसके बाद इसी बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब सोमवार को तहसीलदार की मौजूदगी में गांव के अंदर दोनों पक्षों के बीच बैठक रखी गई थी. इस बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया. केवल विवाद और भी अधिक बढ़ गया.
बताया गया कि इस बैठक में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए. हालांकि दोनों ओर से कई लोगों को चोटें भी आई है. अब तक 4 लोग इस पत्थबाजी में घायल हो चुके हैं. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब पुलिस को विवाद फैलाने वाले की तलाश है. एक बार आरोपी के मिल जाने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.