Begin typing your search...

कफ सिरप नहीं जहर! छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत से सनसनी, राजस्थान में 3 मासूम हुए शिकार

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में किडनी फेल से नौ बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को गंभीर चिंता में डाल दिया है. बुखार जैसे लक्षणों के साथ शुरू हुई ये घटनाएं अब खांसी की सिरप के सेवन से जुड़ी बताई जा रही है. इससे पहले सीकर में भी ऐसी ही मौत की खबर आई थी. तब भी मौत के पीछे कफ सिरप वजह बताई जा रही थी.

कफ सिरप नहीं जहर! छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत से सनसनी, राजस्थान में 3 मासूम हुए शिकार
X
( Image Source:  canava )

Cough Syrup: पिछले कुछ समय से राजस्थान और मध्य प्रदेश में मासूमों की मौत से तनाव देखने को मिल रहा है. एमपी के छिंदवाड़ा जिले में कुछ ही हफ्तों में 9 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई. पहले बच्चों की सामान्य बुखार की तरह हालात खराब हुई लेकिन बाद में दर्दनाक सच सामने आया.

एमपी के स्वास्थ्य विभाग को शक है कि यह घटनाएं खांसी की सिरप के सेवन से संबंधित हो सकती हैं. इससे पहले राजस्थान के सीकर में भी ऐसी ही मौत की खबर आई थी. तब भी मौत के पीछे कफ सिरप वजह बताई जा रही थी.

9 बच्चों की मौत से तनाव

पारसिया उप-मंडल अधिकारी शुभम यादव ने बताया कि रात तक नौ बच्चों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश सरकार ने उन सिरप के बैचों की जांच शुरू कर दी है और उनकी बिक्री पर रोक लगा दी है. इस बीच लगभग 1,420 बच्चों को जिनमें जुकाम, बुखार या सर्दी जैसे लक्षण हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है.

नए प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर कोई बच्चा दो दिनों से ज्यादा बीमार रहता है तो उसे सिविल अस्पताल में छह घंटे तक देखा जाएगा. अगर हालत बिगड़े तो जिला अस्पताल भेजा जाएगा.

जांच के लिए भेजे सैंपल

बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप को ही माना जा रहा है. हालांकि एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया था, जिसके टेस्ट में भी कुछ विशेष नहीं मिला. अन्य पानी के नमूनों की जांच अभी बाकी है.

जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों में से पांच ने Coldref खांसी की सिरप ली थी और एक ने Nextro ली थी. डॉक्टरों को यह निर्देश दिया गया है कि वायरल रोग वाले बच्चों को स्थानीय स्तर पर इलाज न दें, बल्कि उन्हें सीधे सिविल अस्पताल भेजें.

रोग निगरानी की केंद्रीय एजेंसी NCDC ने मध्य प्रदेश और राजस्थान से दवाओं, पानी और अन्य सैंपल इकट्ठा किए हैं जिससे यह पता चल सके कि कहीं संक्रामक बीमारी तो स्थिति का कारण नहीं है. अभी पूरे मामले की जांच हो रही है.

राजस्थान में 3 बच्चों की मौत

राजस्थान में कफ सिरप डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रॉमाइड को लेकर हंगामा हो रहा है. भरतपुर के वीर इलाके से यह सिरप पीने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. यह सिरप सरकारी अस्पताल से बच्चों को दी जाती है. पहले भी ऐसा मामला सामने आया था. हालांकि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इस दावे को खारिज किया. विभाग ने कहा, दोनों मामलों में सिरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना किया गया था. प्रदेश अब तक 3 बच्चों की मौत की वजह सिरप को बताया जा रहा है.

MP news
अगला लेख