Begin typing your search...

बागेश्वर बाबा ने बताया नीले ड्रम से बचने का तरीका, कहा-अच्छा है मेरी शादी नहीं हुई

मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ के साथ जो किया उसके बाद से देश में डर का माहौल है. खासतौर पर नीला ड्रम चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि मुस्कान ने अपने पति के टुकड़े कर इसमें भर दिया था. अब इस मामले में बागेश्वर बाबा ने भी बयान दिया है. उन्होंने नीले ड्रम से बचने का तरीका बताया है.

बागेश्वर बाबा ने बताया नीले ड्रम से बचने का तरीका, कहा-अच्छा है मेरी शादी नहीं हुई
X
( Image Source:  Instagram- iambageshwardhamsarkar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 March 2025 4:28 PM IST

सौरभ हत्याकांड ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. जहां एक तरफ लोगों का रिश्तों से विश्वास उठा दिया है. मुस्कान ने अपने पति को मारकर ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया था. वहीं, अब लोग इस कांड पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

इस कड़ी में जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर ड्रम को लेकर मजाक बनाया जा रहा है. जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. वहीं, अब बागेश्वर बाबा ने भी इस मामले पर बयान दिया है.

अच्छा है मेरी शादी नहीं हुई

बाबा बागेश्वर ने कहा कि अभी फिलहाल नीला ड्रम बहुत वायरल हो रहा है. वहीं, बहुत से पति नीले ड्रम को लेकर सदमे में हैं. अच्छा है मेरी शादी नहीं हुई है. इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे नीले ड्रम से बचा जा सकता है.

बताया नीले ड्रम से बचने का तरीका

मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि आजकल शादीशुदा होने के बाद लव अफेयर्स, वेस्टर्न कल्चर और परिवार को सही तरीके से मैनेज न कर पाने के कारण परिवार तबाह हो रहे हैं. यह सब सिर्फ संस्कार की कमी के कारण हो रहा है. अगर कोई बेटी या बेटा ऐसा कर रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि उसे सही तरीके से पाला नहीं गया है. इसलिए एक अच्छे परिवार के लिए हर किसी को श्री रामचरितमानस को आधार बनाना जरूरी है.

अब तक क्या-क्या हुआ?

इस मामले में साहिल और मुस्कान को जेल हो चुकी है. दोनों पर तंत्र-मंत्र से लेकर ड्रग्स तक के आरोप हैं. जहां अभी साहिल से उनकी नानी मिलने पहुंची. उनका कहना है कि वह उसका इन तंत्र-मंत्र से कोई लेना देना नहीं हैं. वह सिर्फ भोलेनाथ का भक्त था और उनकी पूजा करता था. जेल में रहते हुए अब साहिल के बाल कट चुके हैं. वहीं, 10 दिन के बाद दोनों को काम करने के लिए दिया जाएगा.

India News
अगला लेख