Begin typing your search...

मध्य प्रदेश में महिला पुलिस पर हमला: भीड़ ने दारोगा को जड़े थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

टीकमगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया.

मध्य प्रदेश में महिला पुलिस पर हमला: भीड़ ने दारोगा को जड़े थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
X
( Image Source:  Social Media )

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. एक अनियंत्रित कार ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिससे मृतक के परिजन और पास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया.

महिला दारोगा और भीड़ के बीच विवाद

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत करने की कोशिश की. इस दौरान, महिला दारोगा अनुमेहा गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों में शामिल मृतक के एक परिजन युवक को थप्पड़ मार दिया. इससे भीड़ भड़क गई और उन्होंने दारोगा पर हमला कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दारोगा खुद को बचाने के लिए अपने गाल ढंककर खड़ी थीं.

हमले के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना के बाद अनुमेहा गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. मुन्नीलाल लोधी सहित सात नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और महिला थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस घटना की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. पुलिस ने यह भी कहा कि वे आम जनता की मदद के लिए काम करती हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है.

न्याय और कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती

यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती पेश करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में किस तरह जिम्मेदारी निभाई जाए. पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है.

अगला लेख