Begin typing your search...

J&K Assembly Elections 2024: कश्मीर में रिकॉर्ड 59.19% हुई वोटिंग, पुलवामा में सबसे कम और किश्तवाड़ में सबसे अधिक मतदान

J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार को 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 के लिए मतदान किया गया. इस दौरान शांति और सौहार्द का माहौल रहा. ये साढ़े तीन दशक बाद पहली बार था जब कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

J&K Assembly Elections 2024: कश्मीर में रिकॉर्ड 59.19% हुई वोटिंग, पुलवामा में सबसे कम और किश्तवाड़ में सबसे अधिक मतदान
X
J&K Assembly Elections 2024
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 18 Sept 2024 7:46 PM IST

J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार को 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 के लिए मतदान किया गया. इस दौरान शांति और सौहार्द का माहौल रहा. ये साढ़े तीन दशक बाद पहली बार था जब कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. आज के इस मतदान से 23 लाख से अधिक मतदाता 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी मतदान हुआ, इसके बाद डोडा में 69.33 फीसदी, रामबन (67.71 फीसदी), कुलगाम (59.62 फीसदी), शोपियां (53.64 फीसदी) और अनंतनाग (54.17 फीसदी) का स्थान रहा. पुलवामा में सबसे कम 43.87 फीसदी मतदान हुआ. किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े.

वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला विधानसभा चुनाव है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा. इसमें कश्मीर क्षेत्र में 16 और जम्मू क्षेत्र में 8 निर्वाचन क्षेत्र हैं. चुनाव आयोग ने सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए 3,276 मतदान केंद्रों पर 14,000 कर्मियों को तैनात किया था. पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और पहलगाम जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर उनके राजनीतिक महत्व के कारण कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल और बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए आए.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण ये रहा कि कश्मीरी पंडितों ने मतदान के पहले चरण के दौरान वोट डालने के बाद गर्व से अपनी स्याही लगी हुई उंगलियां दिखाई. कश्मीरी पंडितों सहित मतदाताओं के उत्साह और भागीदारी ने घाटी में एक दशक के बाद विधानसभा चुनावों के महत्व को दिखाया है.

24 सीटों पर आज हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की कुल 24 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान हुआ. ये सीटें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (ST), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर -नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा वेस्ट, रामबन और बनिहाल हैं.

कश्मीर में जहां मुकाबला मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के बीच है. वहीं जम्मू में मुकाबला दो सबसे प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस-एनसी सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस पहले चरण में कश्मीर में चार और एनसी 12 सीटो पर जबकि कांग्रेस जम्मू में चार और एनसी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

India
अगला लेख