Begin typing your search...

रांची में पानी की सप्लाई बंद, 9 लाख से अधिक लोग प्रभावित, झारखंड चुनाव से पहले पानी की समस्या बनी मुसीबत

रांची में शुक्रवार को 9 लाख लोगों को पानी नहीं मिला. उनके घरों में बीते कुछ दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. रातू रोड पर दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. न्यू मार्केट जलमीनार से पानी की सप्लाई बंद है. जिससे देवी मंडप और हरमू रोड में पुरानी रांची के दोनों ओर जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है.

रांची में पानी की सप्लाई बंद, 9 लाख से अधिक लोग प्रभावित, झारखंड चुनाव से पहले पानी की समस्या बनी मुसीबत
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Oct 2024 12:00 PM IST

Ranchi News: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जनता के लिए बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची का हाल बेहाल है. यहां भारी संख्या में लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं.

रांची में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को 9 लाख लोगों को पानी नहीं मिला. उनके घरों में बीते कुछ दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. जिससे रोजमर्रा के काम करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

रांची में पानी को तरस रहे लोग

रांची में बीते 2-3 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें घरों में दिनचर्या से लेकर रसोईघर तक के काम में परेशानी हो रही है. साथ ही निगम के मिनी एचवाईडीटी और चापानल ही पानी का एकमात्र सहारा बचा है. लेकिन यहां पर भी दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है.

रातू रोड में हालात गंभीर

जानकारी के अनुसार रांची का रातू रोड बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. न्यू मार्केट जलमीनार से पानी की सप्लाई बंद है. जिससे देवी मंडप और हरमू रोड में पुरानी रांची के दोनों ओर जलापूर्ति ठप पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इन इलाकों में महीने में कई बार पानी की समस्या देखने को मिलती है.

हड़ताल के कारण हो रही परेशानी

जानकारी के अनुसार पीएचईडी के बूटी जलागार और रुक्का जलशोधन केंद्र में काम कर्मचारी हड़ताल पर हैं. आउटसोर्सिंग वर्कर्स ने सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, जिससे बूटी में सुबह बिजली की आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण रांची में पानी नहीं आपूर्ति हुई. लोगों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही से पानी नहीं मिल रहा है.

सुबह 3 बजे से कटी रही बिजली

सुबह तीन बजे से बूटी में बिजली नहीं आ रही थी. काफी शिकायत और परेशानी के बाद दोपहर में लाइन चालू की गई. इसके बाद दिन के 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सिर्फ 2 घंटे के लिए रातू रोड पानी चालू किया गया. पानी की पूर्ति न होने से पूरे दिन लोग काफी परेशान रहे.

अगला लेख