Begin typing your search...

झारखंड के सहिबागंज में ट्रेनों को लेकर बड़ा बदलाव, इन ट्रेनों के बदले गए रूट और कई रद्द

झारखंड के सहिबागंज में पीछले हफ्ते से गंगा नदी का उफान जारी है. इसकी वजह से बहुत से इलाकों में पानी फैल गया है. आपको बता दें की रविवार को सहिबागंद में नदी का जलस्तर दोपहर में करीब 28-21 पर पहुंच गया था. जबकी वहां पर खतरे का निशान 27.25 मीटर है.

झारखंड के सहिबागंज में ट्रेनों को लेकर बड़ा बदलाव, इन ट्रेनों के बदले गए रूट और कई रद्द
X
Photo Credit- Freepik

Wayer Level Rise : झारखंड के सहिबागंज में पीछले हफ्ते से गंगा नदी का उफान जारी है. इसकी वजह से बहुत से इलाकों में पानी फैल गया है. आपको बता दें की रविवार को सहिबागंद में नदी का जलस्तर दोपहर में करीब 28-21 पर पहुंच गया था. जबकी वहां पर खते का निशान 27.25 मीटर है. मतलब की एक मीटर ऊपर पहुंच गया है गंगा का पानी.

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, बक्सर, पटना में दो दिनों से पानी घट रहा है. मुंगेर से लेकर के फरक्का तक पानी बढ़ ही रहा है. ऐसा कहा जा रहा है की हालात अगर ऐसे ही रहे तो जिले में तबाही मच सकती है.

बाढ़ प्रभावितों की अब तक कोई सुधि नहीं ली गई है. जिसकी वजह से परेशानी बढ़ी हुई है. इस बार गंगा में पानी का लेवल तेज होने की वजह से बहुत सी जगह पर पानी भर गया है.हालत कुछ ऐसे है कि रिहाइसी इलाकों के करीब दो दर्जन से ज्यादा पानी भर गया है. दियारा के सदर प्रखंड के दियारा गांव लालबथानी, रामपुर, टोपरा, दुर्गा स्थान टोला में दुबारा से गंगा का पानी भर गया है और अब बाढ़ आ सकती है.

इन इलाकों में भी पानी भर गया

शास्त्रीनगर, कबुतरखोपी, चानन आदि में भी पानी तेजी से भरता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय कॉलोनी के करीब दो दर्जन से ज्यादा क्वार्टर में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोग अलग जगहों पर रहने जा रहे हैं. ऐसी स्थती देख लग रहा है की घाट नया टोला और अन्य जगहों पर भी सोमवार तक पानी घुस जाएगा.

बहुत से ट्रेने रद्द

साहिबागंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में कई जगहों पर रेल ट्रैक पर गंगा का पानी भर गया जिसकी वजह से शनिवार की रात को इस रूट की ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेन ने रूट बदल दिए है, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साहिबागंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को बहुत से लोग ब्रहमापुत्र-रेल,हावड़ा गया,सुपर एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनें पकड़ने पहुंचे तो उन्हें पता चला की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तथा कुछ के रूट बदल दिए गए है.

Jharkhand News
अगला लेख