Begin typing your search...

पोटका पर 1977 से है 'सरदार' का कब्ज़ा, क्या पूर्व सीएम की पत्नी मीरा मुंडा जीत पाएंगी जनता का दिल?

बीजेपी ने जमशेदपुर जिले की पोटका विधानसभा सीट से मीरा मुंडा को टिकट दिया है. मीरा मुंडा पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. अक्‍सर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी अब अपने परिवार के लोगों को ही मैदान में उतार रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से वर्तमान विधायक और जेएमएम उम्मीदवार संजीब सरदार मैदान में हैं.

पोटका पर 1977 से है सरदार का कब्ज़ा, क्या पूर्व सीएम की पत्नी मीरा मुंडा जीत पाएंगी जनता का दिल?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Nov 2024 8:00 AM IST

झारखंड में चुनावी कवायद के बीच बीजेपी ने जमशेदपुर जिले की पोटका विधानसभा सीट से मीरा मुंडा को टिकट दिया है. मीरा मुंडा पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. अक्‍सर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी अब अपने परिवार के लोगों को ही मैदान में उतार रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से वर्तमान विधायक और जेएमएम उम्मीदवार संजीब सरदार मैदान में हैं.

पोटका में दशकों तक 'सरदार' का कब्ज़ा रहा है. बीजेपी की लिस्ट में मीरा मुंडा का नाम आते ही विरोध के सुर उठने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उनकी मांग थी कि इस सीट से पूर्व विधायक मेनका सरदार को टिकट दिया जाए.

इसी बात से नाराज होकर मेनका सरदार ने बीजेपी से इस्तीफा भी दे दिया था. हालांकि बाद में मीरा मुंडा उनके घर पहुंचीं और उनका आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात के बाद तीन बार की विधायक रहीं मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. साथ ही मीरा मुंडा के समर्थन में प्रचार कर जीत दिलवाने की बात कही.

कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

मीरा ने पोटका विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार मीरा की कुल संपत्ति 14.90 करोड़ है, जिसमें 9.01 करोड़ की चल और 3.05 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. शपथ पत्र के अनुसार मीरा मुंडा के पास सिर्फ 48884 रुपये कैश है और उनके पति अर्जुन मुंडा के पास 132891 रुपये कैश है.

बैंक खातों की बात करें तो मीरा के अकाउंट में 1 करोड़ 87 लाख 51 हजार 677 रुपये जमा हैं. वहीं, उनके पति अर्जुन मुंडा के खाते में एक करोड़ 43 लाख 12 हजार 735 रुपये जमा हैं. मीरा के पास 33.91 लाख की टोयोटा कार है और उनके पति अर्जुन मुंडा के पास एक पुरानी मारुति जेन है. मीरा और अर्जुन मुंडा ने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. मीरा मुंडा के पास 6.02 करोड़ और अर्जुन मुंडा के पास 17 लाख रुपये के शेयर हैं.

चुनाव जीतकर पोटका में ही रहूंगी

मीरा चुनावी जीत के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में चुनाव जीतने के बाद मैं पोटका क्षेत्र में ही रहूंगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. क्षेत्र में शिक्षा और पेयजल की सुविधा का अभाव है. महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा भी जरूरी है. सरकार बनने के बाद इस पर काम किया जाएगा ताकि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.

राजनीति में डेब्यू कर रहीं मीरा

पोटका विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर जिले में आता है. इस सीट पर फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्ज़ा है. 2019 में मौजूदा विधायक संजीब सरदार को जीत मिली थी. इस बार मीरा मुंडा राजनीति में डेब्यू कर रही हैं. साथ ही तीन बार की विधायक रह चुकीं मेनका सरदार ने भी मीरा को ही समर्थन दे दिया है.

1977 से रहा है सरदार का कब्ज़ा

जमशेदपुर जिले में आने वाली पोटका विधानसभा सीट पर फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्ज़ा है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर आदिवासी समुदाय के भूमिज यानी सरदार समुदाय के उम्मीदवार को सबसे ज्यादा बार जीत मिली है. बता दें, पोटका में 1977 से सरदार का कब्ज़ा रहा है. इनमें संजीब सरदार, मेनका सरदार, अमूल्य सरदार, हाड़ीराम सरदार और सनातन सरदार का नाम शामिल है.

विधानसभा क्षेत्र में कितने हैं मतदाता

इस विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3,11,082 है. जिसमें से 1,52,001 पुरुष और 1,59,074 महिला मतदाता हैं. जबकि 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

अगला लेख