झारखंड से घुसपैठियों को निकालें नहीं तो 50 फीसदी रह जाएगी हिंदू आबादी, विपक्ष पर बरसे CM सरमा
सीएम सरमा ने झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने पर जोर दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि राज्य में घुसपैठ इसी तरह जारी रही तो अगले 20 सालों में हिंदू आबादी घटकर 50% रह जाएगी. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटे हैं. एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोरेन सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हिमंत ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं को बचाने के लिए है.
सीएम सरमा ने झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने पर जोर दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि राज्य में घुसपैठ इसी तरह जारी रही तो अगले 20 सालों में हिंदू आबादी घटकर 50% रह जाएगी. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
कल जारी होगा घोषणा पत्र
सीएम सरमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हमारे कई मुख्य मुद्दे हैं. इनमें झारखंड में घुसपैठ रोकना, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, 2.87 लाख नौकरियां देना और माताओं को 21 लाख घर उपलब्ध कराना आदि है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी करेंगे.
इन इलाकों में कम हुए हिंदू
सीएम सरमा ने दावा किया कि झारखंड में कई क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा जिलों वाले संथाल परगना क्षेत्र में 1951 में कुल आबादी 23.22 लाख थी. अब हिंदू और आदिवासी आबादी घटकर 63% रह गई है और मुस्लिम आबादी बढ़कर 37% हो गई है.
राहुल गांधी पर बोला हमला
उन्होंने पलामू के पांकी में कुशवाहा शशि भूषण मेहता के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं को बचाने के लिए है. यह सनातन को बचाने के लिए एकजुट रहने का समय है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदुओं को बांटने के लिए विभाजनकारी राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
1.5 लाख नौकरी देगी बीजेपी सरकार
सीएम सरमा ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो वह सरकारी नौकरियों में 2.87 लाख रिक्तियों को भरेगी. पहले ही साल में 1.5 लाख नौकरियां देगी. राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.