Begin typing your search...

पंडाल दुर्गा पूजा का, थीम वेटिकन सिटी की; रांची में आयोजकों और VHP में बवाल

Ranchi News: रांची में दुर्गा पूजा के दौरान एक चर्च की थीम पर पंडाल बनाया गया. इससे विवाद खड़ा हो गया. जिसका थीम वेटिकन सिटी पर आधारित है. इसकी बनावट सेंट पीटर्स बासिलिका से प्रेरित है, जो कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है. VHP ने कहा, इस तरह की सजावट हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.

पंडाल दुर्गा पूजा का, थीम वेटिकन सिटी की; रांची में आयोजकों और VHP में बवाल
X
( Image Source:  jsrsranchi )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 26 Sept 2025 11:53 AM

Ranchi Durga Puja Pandal: शारदीय नवरात्रि में एक ओर लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गरबा व दुर्गा पूजा पंडाल में विवाद भी देखने को मिल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी हंगामा देखने को मिला. RR स्पोर्टिंग क्लब में को विदेशी थीम से डिजाइन किया गया, जिस पर विवाद हो रहा है. इसकी बनावट इटली के सेंट पीटर्स बासिलिका से प्रेरित है, जो कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है.

जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा पंडाल को इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी की थीम पर तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर विदेशी थीम के साथ मांग दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोगों ने इसे हिंदूओं की भावनाओं का अपमान बताया.

विदेशी थीम पर दुर्गा पंडाव तैयार

दुर्गा पंडाल में वेटिकल म्यूजियम और वेटिकन सिटी की थीम के हिसाब के सजावट की गई है. इस पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई. VHP ने कहा, इस तरह की सजावट हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.

VHP का बयान

इस मामले पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने कहा कि धार्मिक परंपराओं के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठनों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमनें पंडाल की सजावट और थीम को लेकर आयोजक विक्की यादव को समझाने की कोशिश की.

विक्की ने उनकी कोई बात नहीं मानी फिर जब समाधान नहीं निकला, तो विरोध प्रदर्शन करने लगे. पंडाल को लेकर शहर में तनाव फैला हुआ है. हिंदू-मुस्लिम दोनों के बीच विवाद हो रहा है. हिंसा न हो इसलिए प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

क्या बोले पंडाल के आयोजक?

आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा, यह पंडाल पूरी तरह से कल्पना के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें लगभग 85 लाख रुपये का खर्च आया. इस पंडाल की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट है. इसके निर्माण में 70 से 80 कारीगर कई दिनों से लगातार जुटे रहे. फिलहाल शांति बनाए रखने के लिए अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मिलकर बैठक बुलाई है. अब देखना यह होगा कि जब पंडाल में पूजा शुरू होगी तो क्या होगा. सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है.

Jharkhand News
अगला लेख