टीचिंग का टेस्ट! अब झारखंड के शिक्षक देंगे 'स्किल चेक' एग्जाम, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में टीचर्स की स्किल्स को लगातार बेहतर बनाना बहुत ज़रूरी है. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर शशिरंजन ने भी कहा कि ये असेस्टमेंट टेस्ट कोई डरने की चीज़ नहीं है, बल्कि ये तो टीचर्स की खुद की ग्रोथ के लिए है.
झारखंड ने शिक्षा की राह में एक जरूरी कदम उठाया है. जहां अब कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के काम को अब चेक किया जाएगा. फिर उन्हें काम ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि वह कमी को सुधार सके.
वहीं, इस असेसमेंट टेस्ट में सभी टीचर्स का मौजूद होना जरूरी है. जहां डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन और लिटरेसी ने अगले पांच साल के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इस पर सेकेट्ररी उमाशंकर सिंह ने बताया कि इसके लिए एक खास पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) कहते हैं.
शिक्षा को बेहतर बनाने की ओर एक कदम
शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में टीचर्स की स्किल्स को लगातार बेहतर बनाना बहुत ज़रूरी है. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर शशिरंजन ने भी कहा कि ये आकलन परीक्षा डरने की चीज़ नहीं है, बल्कि ये तो टीचर्स की खुद की ग्रोथ के लिए है.
स्कोर के आधार पर मिलेगी ट्रेनिंग
24 से 28 अप्रैल के बीच झारखंड के सरकारी स्कूलों के टीचर्स का जरूरत के हिसाब से असेसमेंट टेस्ट होगा, जिसे राज्य के सभी ब्लॉक्स में आयोजित किया जाएगा. टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने पढ़ाने के तरीके को और बेहतर बना सकें. टेस्ट में मिले स्कोर के बाद टीचर्स को नंबर्स के मुताबिक ट्रेनिंग माड्यूल तैयार किए जाएंगे.
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?
टीचरों का रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होगा. यह परीक्षा साल में दो बार अप्रैल और अक्तूबर में होगी. ट्रेनिंग से शिक्षकों की प्रोफाइल और भी मज़बूत होगी, जिससे वे और बेहतर तरीके से पढ़ा सकेंगे. मतलब ये मौका है खुद को अपडेट और अपग्रेड करने का.





