काली मंदिर के पास मिला नॉनवेज, झारखंड में लोगों ने किया हंगामा
रांची स्थित एक धार्मिक स्थल के साथ दो अन्य स्थानों पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिले. इसको लेकर ढाई घंटे तक सड़कों पर लोगों ने हंगामा किया. प्रदर्शन की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिकारियों ने दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया.

Jharkhand News: तिरुपति मंदिर के प्रसादम में जानवरों का मांस और मछली का तेल मिलने को लेकर देश भर में हंगामा हो रहा है. अलग-अलग राज्यों के मंदिर में प्रसाद पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इस बीच रविवार को झारखंड के एक मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस मिलने से बवाल हो गया.
रांची स्थित एक धार्मिक स्थल के साथ दो अन्य स्थानों पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिले. इसको लेकर ढाई घंटे तक सड़कों पर लोगों ने हंगामा किया. प्रदर्शन की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
मंदिर के पास मिला मांस
जानकारी के अनुसार नगर निगम टीम ने थड़पखाना, चडरी सरनास्थल और मेन रोड काली मंदिर के पास सड़क से मांस को हटाया. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. अधिकारियों ने दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया. लोगों को हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ.
बोरी में रखा था मांस
जानकारी के अनुसार एचबी रोड थड़पखाना में सुबह 11.15 बजे एक बोरी में प्रतिबंधित मांस रखे होने की खबर सामने आई. पता चलते ही पीसीआर की टीम वहां पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके बाद लोग सड़क से उठना शुरू हुए.
ट्रक से गिरी बोरी
पुलिस ने बताया कि मांस की बोरी ट्रैक से गिरी थी. ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि थड़पखना के पास मांस के टुकड़े फेंके की सूचना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. फुटेज में सामने आया कि 11.02 बजे ट्रैक्टर से एक बोरी गिरती नजर आ रही है. इसी बोरी में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा था.
मिर्जापुर में भी मिला प्रतिबंधित मांस
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी प्रतिबंधित मांस से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां एक प्रतिबंधित पशु के मांस काटने और बेचने की खबर से हड़कंप मच गया. पशु का मांस का काटने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस बात यह वीडियो आग की तरह फैल गया और विवाद का रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार आरोपी ने मांस काटर फ्रीजर के अंदर रखा हुआ था. पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है.