Begin typing your search...

झारखंड सरकार ने गरीब छात्रों के लिए निकाली योजना, 4 लाख तक नहीं देना होगा ब्याज

Guruji Student Credit Card Yojana : अगल-अलग राज्यों की सरकार अपने राज्य के लिए एक अलग योजना लेकर आती है. जिनमें से कुछ बुजुर्गों के लिए, कुछ महिलाओं के लिए तो कुछ छात्रों के लिए होती है. झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है.जिसका नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है.आइए जानें इस योजना के बारे में सबकुछ.

झारखंड सरकार ने गरीब छात्रों के लिए निकाली योजना, 4 लाख तक नहीं देना होगा ब्याज
X
Photo Credit- Internet

Guruji Student Credit Card Yojana : अगल-अलग राज्यों की सरकार अपने राज्य के लिए एक अलग योजना लेकर आती है. जिनमें से कुछ बुजुर्गों के लिए, कुछ महिलाओं के लिए तो कुछ छात्रों के लिए होती है. भारत में कई राज्यों में ऐसे बहुत से बच्चे देखने को मिलेंगे जिनके माता-पिता के पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं और उन छात्रों को एक अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,झारखंड राज्य में जिन लोगों के पास पैसे नहीं है वे भी अब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है, उन्हें सरकार पैसे देगी और साथ ही उसके लिए कोई ब्याज भी नहीं लिया जाएगा. झारखंड सरकार ने इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है. जिसमें छात्रों को चार लाख रुपए मिलेंगे वो भी बिना किसी ब्याज के. आइए जानते हैं इस स्कीम का लाभ किस तरह से ले सकते हैं.

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है.जिसका नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है. इस योजना में झारखंड सरकार छात्रों को 15 लाख रुपये तक का लोन पढ़ाई के लिए देगी. यह योजना ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अच्छी शिक्षा देने कि लिए बनाई गई है.

यह योजना खास तौर पर राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे और गरीब परिवार के लोगों के लिए बनाई गई है. योजना में 15 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 4% की ब्याज दर से दिया जाएगा. साथ ही इसे चुकाने के लिए छात्रों को 15 साल का समय भी दिया जाएगा.

4 लाख का लोन बिना किसी ब्याज के

इस योजना में अगर कोई छात्र कम पैसों का लोन लेना चाहता है तो उसके लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अगर कोई 4 लाख तक का लोन लेता है तो उसे ब्याज नहीं देना होगा.0% के इंटरेस्ट पर यह लोन दिया जाएगा. बता दें इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के मूल निवासी ही ले सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है, जैसे की आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो.

ऐसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाएं. जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा.

अगला लेख