Begin typing your search...

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग: दोपहर 3 बजे तक 59% मतदान

झारखंड में पहले चरण के तहत 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पोलिंग बूथ पर भी कड़ी सुरक्षा देखने को मिल रही है. वहीं आज होने वाली वोटिंग में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. पीएम मोदी ने भी जनता से वोट की अपील की है.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग: दोपहर 3 बजे तक 59% मतदान
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 13 Nov 2024 3:47 PM IST

झारखंड में 13 नवंबर (बुधवार) को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका हैं. राज्य की 81 सीटों में से 43 सीटों पर पहले चरण के तहत आज मतदान जारी है.. अन्य सीटों पर महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान होने के बाद इन सीटों पर भी मतदान होने वाला है. वहीं गुरुवार को 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने वाले हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 59.25% मतदान हुआ है. वहीं, बिना बताए गायब रहने पर गुमला के पुलिस ऑब्जर्बर किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है. समय की अगर बात की जाए तो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जारी रहने वाले हैं. इस बीच पीएम मोदी ने भी जनता से वोट करने की अपील की है.

उत्साह के साथ करें मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में पहले चरण में होने जा रही वोटिंग के लिए जनता से वोट की अपील की और कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई, याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान.

मतदान क्षेत्र में नहीं होंगे मौजूद

वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए EC ने सख्त आदेश दिए हैं. दरअसल मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने कहा कि मतदान की इस प्रक्रिया के समय मे कोई भी राजनेता जो मतदाता न हो और उनके साथ-साथ कार्यकर्ता भी मतदान क्षेत्र में मौजूद नहीं रहेंगे. इसमें कोई छूट नहीं है. वहीं इलेक्शन कमीशन की ओर से मतदाताओं के लिए भी जरूरी सूचना दी गई है. जैसे मतदान केंद्र में तस्वीरें लेने पर रोक है. ऐसा इसलिए क्योंकी पिछली बार वोटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. ईवीएम बूथ के साथ सेल्फी लेना अपराध है. इसलिए ऐसा करने से रोका जा रहा है. वहीं ईवीएम बूथ के साथ 200 मीटर के दायरे में कोई भी पोस्टर, बैनर नहीं लगाया जाने वाला है.

इन दिग्गजों की किस्मत दाव पर

आज होने वाले पहले चरण की वोटिंग में कई दिग्गज जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डा. अजय कुमार और मंगल कालिंदी इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

Jharkhand NewsPolitics
अगला लेख