Begin typing your search...

Faridabad: बारिश बनी काल, अंडरपास में पानी भरने से डूबी XUV 700, हादसे में HDFC बैंक मैनेजर की मौत

ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास में भरे पानी में एक महिंद्रा XUV 700 डूब गई. इस हादसे में एचडीएफसी (HDFC) के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Faridabad: बारिश बनी काल, अंडरपास में पानी भरने से डूबी XUV 700, हादसे में HDFC बैंक मैनेजर की मौत
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 14 Sept 2024 11:42 AM

Haryana News: देश भर में बारिश का कहर जारी जारी है. दिल्ली-एसीआर समेत हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बरसात के पानी से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन बारिश ही काल बन जाए तो क्या होगा? दरअसल ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास में भरे पानी में एक महिंद्रा XUV 700 डूब गई. इस हादसे में एचडीएफसी (HDFC) के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है. पुण्यश्रेय गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की ब्रांच में मैनेजर थे. वहीं विराज इसी बैंक में कैशियर थे. बताया जा रहा है कि जब दोनों गुरुग्राम से वापस फरीदाबाद जा रहे थे तब ये दर्दनाक हादसा हुआ.

जल भराव से गाड़ी हुई ब्लॉक

जानकारी के अनुसार अंडरपास में पानी ज्यादा भरा हुआ था, जिससे गाड़ी ब्लॉक हो गई. गाड़ी पानी से बाहर नहीं निकल पा रही थी और ये हादसा हो गया. घटना पर पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मना करने के बाद भी बैंक मैनेजर ने गाड़ी को अंडरपास में उतारा. जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि जब से पुल बना है, तभी से यहां पानी भरने की समस्या हो रही है. उन्होंने बताया, पानी कई दिनों तक भरा रहता है. अब तो बारिश में ये समस्या आम बात हो गई है. लोगों ने कहा, अंडरपास पर किसी तर की बैरीकेटिंग नहीं की गई थी.

हरियाणा का मौसम अपडेट

हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 23.14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 30.64 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के जिन 19 जिलों में भारी बारिश देखी जा सकती है.

अगला लेख