'SDM साहब' ने पहले कराई मसाज फिर पिस्तौल दिखाकर किया गंदा काम, युवक ने अधिकारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
हरियाणा के एक हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. एसडीएम पर ये आरोप ठेका प्रथा के तहत नौकरी करने वाले कर्मचार ने लगाया है. उसने शिकायत के साथ एक वीडियो भी भेजा है.

Haryana News: हरियाणा के जींद एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि राज्य के एक और अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने का मामला सामने आया है. SDM पद पर तैनात हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारी पर दलित समाज के एक व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत मानव आयोग दिल्ली, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, एससी आयोग, डीजीपी और एसपी को की है.
इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने वीडियो भी अटैच किया है. अब इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस एचसीएस अधिकारी पर आरोप लगे है वो एसडीएम की पोस्ट पर पोस्टेड है. इस मामले में एचसीएस अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और वो अचानक छुट्टी पर चले गए.
पीड़ित युवक ने सुनाई आपबीती
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 2020 से वह मसाज का काम करता है. इसके बाद HCS अधिकारी के संपर्क में आया, अधिकारी ने मसाज करने से लिए बुलाया. कई दिन तक अधिकारी ने मसाज करवाता रहा लेकिन फिर एक दिन अधिकारी ने उसका शारिरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया गया और पिस्तौल के बल पर उसका शारीरिक शोषण किया गया. पीड़ित ने HCS अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं हरियाणा के जींद के SP पर लगे आरोपो की बात करें तो बता दें कि 7 महिला पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम पर लेटर लिखकर एक IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. बात करें इस मामले के आरोपी की तो इसका आरोपी कोई और नहीं था जींद के SP सुमित कुमार हैं. जिन्हें मामला सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया है.