Begin typing your search...

पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती, 15 हजार पर माना; नोएडा में गजब का किडनैपिंग केस

टीसीएस कंपनी में इंजीनियर है, बावजूद इसके, उसकी कमाई उसे कम पड़ रही है. पुलिस को बताया कि शराब के साथ डेटिंग के शौक की वजह से उसके खर्च बढ़ गए हैं. ऐसे में उसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर पिता से 50 लाख की फिरौती लेने का प्रयास किया था.

पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती, 15 हजार पर माना; नोएडा में गजब का किडनैपिंग केस
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Sept 2024 7:58 PM

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी में दबिश देकर एक गजब के किडनैपिंग केस का खुलासा किया है. पुलिस ने यहां से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके दो दोस्तों को अरेस्ट किया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर नोएडा में टीसीएस कंपनी में नौकरी करता है और खुद के अपहरण की सूचना देकर अपने ही पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था. हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि महंगे शौक उसकी कमाई से पूरे नहीं हो रहे थे, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. आरोपी के इस कबूलनामे से उसके परिजनों ने माथा पकड़ लिया है.

आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि टीसीएस कंपनी में नौकरी के दौरान उसके कई लड़कियों से संबंध बन गए थे. चूंकि पहले ही उसे शराब की लत लग गई थी, ऐसे में इस नए खर्चे को उठा पाना उसकी सैलरी में संभव नहीं था. इसलिए उसने योजना बनाई कि खुद के अपहरण की सूचना देकर अपने पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांग ले. उसने तुरंत अपने चार दोस्तों को बुलाया और उनकी मदद से इस साजिश को अंजाम दिया. इसके लिए वह अपने दोस्तों के साथ रेवाड़ी के एक होटल में जाकर छिप गया और वहीं से अपने दोस्त से पिता को फोन कराया. कहलवाया कि उसका अपहरण मेवात गिरोह ने किया है और 50 लाख की फिरौती देने पर ही छोड़ेंगे.

15 हजार रुपये तक हुई बार्गेनिंग

वहीं जब पिता ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो इंजीनियर के दोस्तों ने बार्गेनिंग शुरू की और मामला 15 हजार रुपये पर आकर रूक गया. इसके बाद लेनदेन का स्थान तय हुआ और इंजीनियर के पिता रेवाड़ी पहुंच गए. चूंकि उन्होंने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बता रखा था, इसलिए नोएडा पुलिस भी सादी वर्दी में रेवाड़ी पहुंची और इंजीनियर के दोस्त को रंगे हाथ पकड़ लिया. उससे पूछताछ हुई और फिर पुलिस ने उसकी ही निशानदेही पर इंजीनियर और उसके एक दोस्त को पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में उसके दो साथी अभी फरार हैं, उनकी तलाश कराई जा रही है.

crime
अगला लेख