हरियाणा की राजनीति में 'चमड़ी और दमड़ी' का क्या है रोल? भाजपा प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माई हुई है. आरोप प्रत्यारोप जारी है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष की कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के टिकट "चमड़ी और दमड़ी" के आधार पर बांटे जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता से सवाल भी किए.

हरियाणाः हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माई हुई है. आरोप प्रत्यारोप जारी है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष की कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के टिकट "चमड़ी और दमड़ी" के आधार पर बांटे जा रहे हैं.
शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हरियाणा कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हरियाणा में दो बार की विधायक शारदा राठोड़ ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक ऐसा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट चमड़ी औ दमड़ी के आधार पर बांटी जाती है.
पहले भी लग चुके हैं कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो में आगे कहा कि 'चमड़ी का अर्थ यहां यौन संबंध और दमड़ी का अर्थ पैसों की ऐवज में है.' उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस पर ऐसे आरोप लगाए गए हों. कास्टिंग काउच का आरोप पहले भी कांग्रेस पर लग चुका है.
महिलाओं की प्रताड़ना करती है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि पार्टी पर जब ऐसे आरोप लगते हैं, तो बजाए उस पर कार्रवाई करने के पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने का काम करती है. बीजेपी प्रवक्ता ने यह तर्क देते हुए कहा कि सिमी रोज़ बेल को जिस तरह पार्टी से निकाल दिया गया है. ठीक उसी तरह शारदा राठौड़ को भी चुप करवा दिया जाएगा.
'के' से खामोश रहीं प्रियंका वाड्रा
शहजाद पूनावाला ने इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा पर भी वार करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में हुए मामले पर या फिर कन्नौज में हुए रेप मामले पर चुप्पी साधे बैठी हैं. उन्होंने कहा कि क्या इस टिकट देने मामले पर भी प्रियंका वा़ड्रा के से खामोश रहने वाली हैं?
चमड़ी-दमड़ी में दम होता है
भाजपा प्रवक्ता ने इन आरोपों को साथ दो हरियाणा से दो बार विधायक रहीं शारदा राठौड़ का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह कहती नजर आ रही हैं कि मुझे अब टक टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आय़ा कि आखिर मेरा कसूर क्या है? लेकिन वो कहते हैं न कि चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ईमानदारी की राजनीति करी. वहीं कांग्रेस विधायक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधा है.