किसान या पहलवान, एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में BJP के हार की क्या है असली वजह?
चुनावी मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं करने वाली है. चुनाव से पहले बीजेपी ने जीत का विश्वास जताया था. लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है. इनमें किसान और पहलवान का मुद्दा भी शामिल है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान पूर्ण हो चुके हैं. अब सभी राजनीतिक दलों को 8 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है. मतपेटियों में छिपे जनता के वोट किसको मिलने वाले हैं. अगले पांच साल हरियाणा में कौन राज करेगा इसका फैसला भी 8 को सामने आएगा.
वहीं परिणाम से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो कई एजेंसियों द्वारा जारी आंकड़ों की रिपोर्ट कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रही है. जीत की इस रेस में बीजेपी कोसो दूर ही दिखाई दे रही है. लेकिन क्या सच में बीजेपी की हार होने वाली है? बीजेपी राज्य में किन मुद्दों को लेकर जीत से दूर हो रही है?
क्या बीजेपी की हार का ये है कारण?
आंकड़ों के अनुसार ही कांग्रेस जीतती दिखाई दे रही है. लेकिन अगर आंकड़े सच है तो बीजेपी किन मुद्दों को लेकर पीछे रह गई, तो आपको बता दें कि एग्जिट पोल देखने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं काफी तेज है. चर्चा इस बात की कि बीजेपी कई मुद्दों को लेकर इस चुनाव हार का सामना कर सकती है. उनमें किसान, जवान और पहलवान के मुद्दे को लेकर बीजेपी की हार बताई जा रही है. किसानों के मुद्दे की अगर बात करें तो BJP ने किसानों के मुद्दें दबाने की कोशिश की थी. जानकारों की बात माने तो इन मुद्दों को लेकर बीजेपी इस बार हार सकती है.
वहीं पहलवानों के मुद्दों की अगर बात की जाए तो बता दें कि काफी समय से बीजेपी और पहलवान के बीच अजीब कशमकश जारी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी हालही में पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.
जीत का विश्वास जता रही बीजेपी
जहां एक ओर एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी की हार की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर BJP इस हार से किनारा करती नजर आ रही है. पार्टी के कई नेता जीत का विश्वास जताते हुए 8 अक्टूबर को भारी मतों के साथ हरियाणा में जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में सीएम सैनी का भी नाम शुमार है. क्योंकी अपनी चुनावी सभाओं में भी सीएम ने कहा था कि इस बार बड़े मैंडेट के साथ बीजेपी राज्य में वापसी करेगी और तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.