Begin typing your search...

ठंडी हवा के साथ दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक, कई इलाकों में छाया कोहरा, पढ़िए मौसम का अपडेट

दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. अभी सिर्फ शुरुआत है. आज सुबह हर ओर कोहरा छाया रहा. घर से बाहर निकलने में ठंड का एहसास हो रहा है. आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली का एक्यूआई सुबह 339 दर्ज किया गया.

ठंडी हवा के साथ दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक, कई इलाकों में छाया कोहरा, पढ़िए मौसम का अपडेट
X
( Image Source:  Credit- ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Nov 2024 12:54 PM IST

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला. हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही हैं और सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. अभी सिर्फ शुरुआत है. आज सुबह हर ओर कोहरा छाया रहा. घर से बाहर निकलने में ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि रजाई-कंबल की जरूरत नहीं पड़ी है लेकिन अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में बिछी कोहरे की चादर

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकतर राज्यों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. आईएमडी के मुताबिक 15 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव आएगा. 13 नवंबर यानी आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली का एक्यूआई सुबह 339 दर्ज किया गया.

दिल्ली में खराब पहुंचा AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई है. प्रदेश की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. लोगों को खराब हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7.30 बजे तक आनंद विहार में एक्यूआई 395 और जहांगीरपुरी में 384 रिकॉर्ड किया गया. यानी लगातार 15वें दिन एक्यूआई 'बेहद खराब श्रेणी' में दर्ज किया गया. बता दें कि 30 अक्टूबर से वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर गिरते जा रहा है.

यूपी में तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का आगमन हो गया है. प्रदेश आसमान साफ नजर आ रहा है और हवा की गुणवत्ता फिलहाल ठीक है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. आज का दिन साफ रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा रहेगा. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड दस्तक दे सकती है.

कश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी

देश भर में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. कश्मीर में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. आज कश्मीर के कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

DELHI NEWS
अगला लेख