Begin typing your search...

लाल किले को निशाना बनाने वाला Dr Umar U Nabi की कुंडली, पढ़ें धमाके के 24 घंटे बाद अब तक क्या-क्या हुआ

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा हो गई है. इस हमले का मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर यू. नबी है, जो पहले एक मेडिकल प्रोफेशनल थे और अब आतंकवाद के आरोप में जांच के दायरे में हैं. इसी के साथ आइए जानते हैं हादसे के 24 घंटे बाद अब तक सरकार की ओर से क्या-क्या एक्शन हुआ है तो वहीं डॉ. उमर यू. नबी के बारे में...

लाल किले को निशाना बनाने वाला Dr Umar U Nabi की कुंडली, पढ़ें धमाके के 24 घंटे बाद अब तक क्या-क्या हुआ
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Nov 2025 7:43 PM IST

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक नाम सुर्खियों में है, जो डॉ. उमर यू. नबी का है. एक समय मरीजों का इलाज करने वाला यह डॉक्टर अब देश की सबसे बड़ी आतंकी जांच के केंद्र में है. माना जा रहा है कि वही उस धमाके के पीछे का मुख्य चेहरा हो सकता है, जिसने सोमवार शाम दिल्ली को दहला दिया.

चलिए जानते हैं कौन है डॉ. उमर यू. नबी और उसके परिवार में कौन-कौन है. साथ ही, अब तक दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट मामले में क्या-क्या हुआ है.

कौन है डॉ. उमर यू. नबी?

डॉ. उमर यू. नबी, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोईल गांव के रहने वाला है. 24 फरवरी 1989 को जन्मे उमर पेशे से डॉक्टर है, जिसने श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी (मेडिसिन) की डिग्री हासिल की और बाद में जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया. इसके बाद वह दिल्ली आ गया और फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम किया. एक वक्त में अपने काम के लिए समर्पित माने जाने वाले इस डॉक्टर के आतंक की राह पर जाने की बात ने सभी को हैरान कर दिया है.

उमर के परिवार में कौन-कौन?

उमर के पिता ग़ुलाम नबी भट एक सरकारी स्कूल में टीचर थे, लेकिन मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने लगभग 10–15 साल पहले नौकरी छोड़ दी थी. परिवार में दो भाई और एक बड़ी बहन है, जिनमें एक भाई और बहन शादीशुदा हैं. जांच एजेंसियों ने उनकी मां शमीमा बानो, दोनों भाइयों और बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

अब तक क्या-क्या हुआ

  • दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया. एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं.
  • लाल किला के सामने हुए धमाके के बाद देर रात तक फोरेंसिक विशेषज्ञों, दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमें मौके पर डटी रहीं. सभी एजेंसियां मिलकर हर कोण से धमाके की जांच में जुटी हैं.
  • दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर पूरी स्थिति की जानकारी ली. अमित शाह ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल और जांच की ताज़ा जानकारी दी.
  • लाल किला ब्लास्ट की जांच के लिए एनएसजी की टीम स्निफर डॉग्स के साथ मौके पर पहुंची है. टीम वाहन के मलबे और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच कर रही है. फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत इकट्ठा करने में जुटे हैं.
  • लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूएपीए की धारा 16 और 18 समेत विस्फोटक अधिनियम व बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  • लाल किले पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रात भर सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल पर मौजूद रही हैं. लाल किले के सामने की जगह को सफेद कपड़ों से घेरकर सुरक्षित किया गया है.
  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाल किले में इस्तेमाल विस्फोटक दो प्रकार के मिश्रण थे. फोरेंसिक जांच में प्राथमिक रूप से TNT, PETN, RDX और TATP की मौजूदगी की संभावना बताई जा रही है. मौके से दो करतूस बरामद किए गए, जिनमें से एक फायर किया गया था.
  • फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल की जांच में मड़ियांव, IIM रोड मुत्तकीपुर में एक डॉक्टर के घर पर छानबीन की गई थी. आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड लखनऊ की रहने वाली है, जबकि शाहीन को कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था.
  • आत्मघाती आतंकवादी डॉ. उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया जाएगा, जबकि उनके दोनों भाई पुलिस हिरासत में हैं.
  • मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की टीम अलफलाह यूनिवर्सिटी पहुंची और सीसीटीवी जांच के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी से रवाना हो गई थी.
  • दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके की जांच अब गृह मंत्रालय द्वारा NIA को सौंपी गई है.दिल्ली लाल किया हादसे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 24 घंटे बाद मुआवजे का एलान किया है. दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में दिल्ली सरकार की गहरी संवेदनाएँ उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं. दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है . इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी. घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी. दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है.
India News
अगला लेख