Begin typing your search...

पंजाब की गाड़ियों का दिल्ली में क्या काम? प्रवेश वर्मा के आरोप पर भड़के केजरीवाल

अब आम आदमी पार्टी ने BJP पर पूर्वांचली और पंजाबी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. यह विवाद BJP नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के कथित बयान को लेकर शुरू हुआ है, जिसे AAP ने पंजाबियों के खिलाफ आपत्तिजनक बताया है.

पंजाब की गाड़ियों का दिल्ली में क्या काम? प्रवेश वर्मा के आरोप पर भड़के केजरीवाल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Jan 2025 11:00 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है. अब आम आदमी पार्टी ने BJP पर पूर्वांचली और पंजाबी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. यह विवाद BJP नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के कथित बयान को लेकर शुरू हुआ है, जिसे AAP ने पंजाबियों के खिलाफ आपत्तिजनक बताया है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता ने पंजाबियों का अपमान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रवेश वर्मा के बयान पर आपत्ति जाहिर है.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया (X) पर प्रवेश वर्मा के एक वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जहां परिवार ने और अपने प्रियजनों के लिए देश भर में न जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं. दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ्यूजी भी रहते हैं जो बटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ ठीक कर दिल्ली आ कर बसे थे. इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाए सही हैं. बीजेपी के नेता आज जो कह रहे हैं, इससे वो अपनी मौत और कुर्बानियों का अपमान कर रहे हैं. इस कथन से मुझे बहुत पीड़ा हुई. दिल्ली को पंजाबियों ने सहारा दिया है. पंजाबियों को देश के लिए ख़तरा बोलकर बीजेपी ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है. बीजेपी को पंजाबियों से माफ़ी मांगनी चाहिए.

बीजेपी का यह बयान खतरनाक

प्रवेश वर्मा के बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 'दिल्ली देश की राजधानी है. यहां हर राज्य से लोग आते हैं. यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं. किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है. आगे वह कहते हैं कि भाजपा का यह बयान सुनिए कितना खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है. ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.'

आगे कहते हैं कि 'ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है. आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है. अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पे सवाल उठाना ठीक नहीं है. अमित शाह, आप ना देश के बॉर्डर को सुरक्षित रख पा रहे हो और ना ही दिल्ली को, इतने हज़ारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे है, आपको उनसे दिक्कत नहीं है? लेकिन पंजाब से दिल्ली आनेवाले पंजाबियों को आप देश के लिए खतरा बोल रहे हो. आपको पंजाबियों से माफ़ी माँगनी चाहिए.

क्या बोले थे प्रवेश वर्मा?

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि इंडिया गेट के पास चाइनीज कंपनी के कैमरे पंजाब से आए सरकारी कर्मचारी लगा रहे थे. उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जोड़ेते हुए जांच की मांग की. पूर्व सांसद ने कहा पंजाब से इनके सारे गुंडे आए हैं. मुख्यमंत्री, मंत्री पार्षद नेताओं ने नई दिल्ली सीट पर डेरा डाल दिया है. आसपास के सारे होटल बुक करा लिए हैं. हजारों की संख्या में नंबर की गांड़ियां धूर रही हैं उनमें कौन लोग हैं. यहां 26 जनवरी मनाने की तैयारी चल रही है. यहां वह क्या ऐसा बड़ा काम करने वाले हैं जिससे हमारी व्यवस्था को खतरा हो सकता है.

प्रवेश वर्मा का बयान गंभीर सुरक्षा और राजनीतिक मुद्दे पर आधारित है. उनका आरोप है कि इंडिया गेट के पास चाइनीज कंपनी के कैमरे लगाए जा रहे थे, और इस गतिविधि को देश की सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में प्रस्तुत किया गया है. वर्मा ने यह भी कहा कि पंजाब से कुछ लोग यहां आकर दिल्ली में बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गए हैं, और यह गतिविधियां 26 जनवरी के आयोजन के दौरान हो रही हैं, जिससे सुरक्षा की चिंता और बढ़ गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख