Begin typing your search...

दिल्ली के चुनावी दंगल में इस बार किसका मंगल? सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है. राजधानी की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी. इस चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे

दिल्ली के चुनावी दंगल में इस बार किसका मंगल? सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Feb 2025 1:56 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है. राजधानी की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी. इस चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में है.भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 25 साल से सत्ता से बाहर है और वापसी की कोशिश कर रही है. कांग्रेस जो कभी दिल्ली पर 15 साल राज कर चुकी है, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, अब वापसी की चुनौती का सामना कर रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सुरक्षा के लिए 220 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा कि, 'लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट करेंगे। इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की कि आप एक बार फिर उनके नेतृत्व में सरकार बनाए. अरविंद केजरीवाल...मुझे विश्वास है कि AAP एक बार फिर सत्ता में आ रही है, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन रहे हैं और मैं लोगों की सेवा करने के लिए जंगपुरा से जीत रहा हूं.'

सीएम कार्यालय से कथित संबंधों के साथ कल रात जब्त की गई नकदी पर, वह कहते हैं, "भाजपा के लोग झूठ बोलने और मशीनरी का दुरुपयोग करने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने दिल्ली में पिछले 4-5 दिनों में केवल आतंक और गुंडागर्दी फैलाई है. उन्होंने पैसे, साड़ियां और जूते बांटे, हर जगह से वीडियो आ रहे हैं...ये बीजेपी का पैसा है.

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि, 'मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे लगता है कि जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.'

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मादीपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. दिल्ली की सीएम आतिशी कालकाजी सीट से AAP की उम्मीदवार हैं, बीजेपी ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख