दिल्ली में बढ़ रहे मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले, चौका देने वाले आंकड़े आए सामने; इन बातों का रखें ख्याल
दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. दिल्ली नगर निगम की वीकली रिपोर्ट में बताया गया है कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में यह बढ़ोतरी चिंताजनक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 नवंबर तक के हफ्ते में मलेरिया के 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में पिछले पांच सालों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. 2024 में हालत गंभीर होती जा रही है. मीडिया के अनुसार, 9 नवंबर तक दिल्ली में मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़े पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा माने जा रहे हैं.
पिछले सालों का मलेरिया और चिकनगुनिया का आंकड़ा
2020: मलेरिया के 228 मामले, चिकनगुनिया के 111 मामले.
2021: मलेरिया के 167 मामले.
2022: मलेरिया के 263 मामले, चिकनगुनिया के 89 मामले.
2023: मलेरिया के 426 मामले, चिकनगुनिया के 65 मामले.
दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
दिल्ली नगर निगम की वीकली रिपोर्ट में बताया गया है कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में यह बढ़ोतरी चिंताजनक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 नवंबर तक के हफ्ते में मलेरिया के 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. चिकनगुनिया के मामलों में भी इसी समय सीमा में वृद्धि हुई है. शाहदरा साउथ जोन में चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा 87 मामले, सिटी एसपी जोन में मलेरिया के सबसे ज्यादा 104 मामले.
डेंगू का प्रकोप
2024 की शुरुआत से ही दिल्ली में डेंगू के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है. वेक्टर-बोर्न डिजीज (वीबीडी) विभाग के अनुसार, इस साल डेंगू के अब तक 4,533 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले साल और इस साल की तुलना में डेंगू के आंकड़े - 2023: कुल 9,266 मामले और 19 मौतें, 2024 (अब तक): 4,533 मामले और 3 मौतें.
इस साल डेंगू के मामले अक्टूबर में सबसे ज्यादा रहे, जहां 2,431 मामले दर्ज किए गए. नवंबर महीने में भी डेंगू के 472 नए मामले सामने आए हैं. यह संकेत देता है कि स्थिति अभी भी कंट्रोल में नहीं है.
सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र
नजफगढ़, दक्षिणी दिल्ली, शाहदरा (उत्तर), करोल बाग और मध्य दिल्ली डेंगू के मामलों में सबसे आगे हैं. इन क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए, वहां की स्थिति चिंताजनक है.
मच्छर से हो रही बीमारियों की रोकथाम के लिए क्या करें?
साफ-सफाई: अपने आस-पास पानी का ठहराव न होने दें, ताकि मच्छरों का प्रजनन ना हो.
स्वास्थ्य विभाग की सलाह: समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
मच्छरदानी का प्रयोग: विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें.
इस रिपोर्ट से यह साफ होता है कि दिल्ली में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. हमें मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि इस खतरनाक स्थिति को कंट्रोल किया जा सके.