Begin typing your search...

गुड़गांव में बुर्ज खलीफा? सबसे सस्ते 9,500 वर्गफुट अपार्टमेंट की कीमत 75 करोड़ रुपये; देखिए तस्वीरें

Luxury Project In Gurgaon: गुरुग्राम में DLF के नए लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 75 करोड़ रुपये से शुरू हो रही है, जिसकी सबसे छोटी 9,500 वर्ग फीट यूनिट है. कई लोगों ने इसकी कीमत की तुलना बुर्ज खलीफा से करनी शुरू कर दी है.

गुड़गांव में बुर्ज खलीफा? सबसे सस्ते 9,500 वर्गफुट अपार्टमेंट की कीमत 75 करोड़ रुपये; देखिए तस्वीरें
X
Luxury Project In Gurgaon
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 14 Oct 2024 6:20 PM IST

Luxury Project In Gurgaon: गुरुग्राम में लग्जरी अपार्टमेंट ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है. नेटिजन्स इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा कर रहे हैं. इसकी शुरुआती 75 करोड़ रुपये है, जिसकी तुलना बुर्ज खलीफा जैसे वैश्विक हॉटस्पॉट में मौजूद प्रॉपर्टी से की जा रही है. गुड़गांव को लग्जरी सिटी के तौर पर जाना जाने लगा है. यहां की महंगाई भारत के आम लोगों की पहुंच से कही दूर है.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसकी जानकारी देते हुए कई फोटोज शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'डीएलएफ ने आज गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड पर अपना नया प्रोजेक्ट 'द डहलियास लॉन्च' किया. सबसे छोटा अपार्टमेंट 9500 वर्ग फुट का है. अपेक्षित बिक्री मूल्य 80,000 रुपये प्रति वर्गफुट है. इसका मतलब है कि अब गुड़गांव में एक ऐसी इमारत है जहां सबसे सस्ता घर लगभग 9,500 वर्ग फुट अपार्टमेंट की कीमत 75 करोड़ रुपये में उपलब्ध है.'

नेटिज़न्स गूगल पर कर रहे हैं तुलना

महंगे अपार्टमेंट देखने के बाद नेटिज़न्स ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया कि वे उसी कीमत पर कहीं और क्या खरीद सकते हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, 'आप इटली में उसी कीमत पर बेहतर सुविधाओं के साथ सामने का नज़ारा पा सकते हैं.'

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'गुड़गांव में अपार्टमेंट के लिए 75 करोड़ या दुनिया की सबसे ऊंची और आलीशान इमारत बुर्ज खलीफा में इसी आकार का अपार्टमेंट जहां 1 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत 6 करोड़ से शुरू होती है.' तीसरे यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'इस कीमत में मुझे लगता है कि मैं लॉस एंजिल्स में एक घर खरीद सकता हूं'

अगला लेख