Begin typing your search...

सुन लो दिल्ली वालों! 23 अक्टूबर को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, देखिए प्रभावित जगहों की पूरी लिस्ट

Water Crisis in Delhi: दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत का काम होने वाला है. इस कारण से पानी की सप्लाई 12 घंटे तक बाधित रहने वाली है. इसे लेकर जल बोर्ड ने लोगों से पानी भर लेने की अपील की है और जिन इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी, उसकी लिस्ट भी जारी की है.

सुन लो दिल्ली वालों! 23 अक्टूबर को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, देखिए प्रभावित जगहों की पूरी लिस्ट
X
Water Crisis in Delhi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 21 Oct 2024 7:56 PM

Water Crisis in Delhi: दिल्ली में पाइपलाइन को लेकर हो रहे मरम्मत के काम की वजह से कुछ इलाकों को पानी की दिक्कत हो सकती है. इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट जारी की है. दरअसल, दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे काम को लेकर साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक, 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. प्लांट में ये रखरखाव का ये काम 12 घंटे चलने वाला है. जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि पानी का ठीक से इस्तेमाल करें और पानी को किसी बर्तन में जमा कर लें ताकि इस समय में उपयोग किया जा सके. हालांकि, जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी.

कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

जल बोर्ड ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की लिस्ट जारी की है. इन इलाकों में कैलाश नगर, मूलचंद अस्पताल, जल विहार, सराय काले खां, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, अमर कॉलोनी, गोविंदपुरी, ओखला सब्जी मंडी, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, शाहपुर जाट, जीके नॉर्थ, डियर पार्क, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, मालवीय नगर, श्याम नगर कॉलोनी, जीके सासउथ, छतरपुर, श्रीनिवासपुरी, गीतांजलि, एनडीएमसी का हिस्सा और उसके आसपास के क्षेत्रों में 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी नहीं आएगा.

18 अक्टूबर को भी प्रभावित थी जल आपूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड के रखरखाव कार्यों की वजह से दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह 10 बजे से 18 घंटे तक पानी नहीं आया था. प्रभावित इलाकों में बवाना गांव एवं पड़ोसी कॉलोनियां, सुल्तानपुर डबास गांव, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 कंझावला और वार्ड 36 रानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र एवं उनके आसपास के ईलाके शामिल थे.

अगला लेख