Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों को दी गई चेतावनी

Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक यानी वीकेंड पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों को दी गई चेतावनी
X
( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून पीक पर नजर आ रहा है. आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. एक और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और यूपी राजस्थान समेत अन्य राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों से मानसून की रफ्तार कम हुई है.

दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह रहे हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही है, लेकिन बारिश रुक-रुक कर हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 7 अगस्त को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक यानी वीकेंड पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आज तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि पिछले दिनों तेज धूप निकलने की वजह से उमस भी बढ़ गई है, जिससे लोगों को परेशान हो रही है.

गुरुवार को उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज में बारिश होने की संभावना है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा हो सकती है. इसलिए अपने ऑफिस के समय के हिसाब से घर से निकलें. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है. गंगा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि कई घरों में पानी घुस गया है. प्रयागराज, कानपुर, बनारस समेत गंगा किनारे से अधिकतर शहर इसकी चपेट में हैं. मौसम विभाग ने 7 अगस्त के लिए 10 जिलों के लिए भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है. लखीमपुर खीरी, अयोध्या, जौनपुर, बहराइच, गोंडा, चंदौली, गाजीपुर, सुल्तानपुर और प्रयागराज जिले इनमें शामिल हैं.

उत्तराखंड में बारिश का भारी अलर्ट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद पूरा शहर तबाह हो गया है. बड़ी संख्या में लोग लापता है, जिनकी तलाशी की जा रही है. सुना के जवान और राहत बचाव टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. बुधवार को पौड़ी में वर्षा का कहर देखने को मिला. थलीसैंण इलाके में गदेरे उफान पर हैं, नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है.

मौसम विभाग ने 7 अगस्त के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.

मौसम
अगला लेख