Begin typing your search...
दिल्ली में महिलाओं की 'पौ बारह'! जानिए CM रेखा गुप्ता के ₹100000 करोड़ के बजट में क्या-क्या?
Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य का 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में जनता के लिए बहुत से बड़े एलान किए हैं. महिलाओं को 2500 रुपये महीना और केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का एलान किया है. उन्होंने यमुना की सफाई समेत शिक्षा के लिए भी बड़े एलान किए हैं.

( Image Source:
ani )
Delhi Budget 2025: दिल्ली की भाजपा सरकार ने 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने के बाद मंगलवार 25 मार्च को राज्य का बजट जारी किया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें कैपिटल एक्सपेंडिजर को डबल कर दिया गया है. सीएम रेखा ने बजट में आयुष्मान भारत योजना को जल्द ही दिल्ली में लागू करने का एलान किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता, स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और आम आदमी के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं. सरकार का फोकस दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है. सीएम में कहा, भाजपा ने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए हैं उन सभी को हम किसी भी हाल में पूरा करेंगे.
दिल्ली बजट के 10 बड़े एलान
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार के 15 हजार करोड़ रुपये की तुलना में 28 हजार करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर जारी किया है.
- दिल्ली सरकार ने पूंजीगत खर्चों को दोगुना करके 28 हजार करोड़ रुपये कर दिया यह शिक्षा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे.
- महिला समृद्धि योजना के तहत बजट में 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. दिल्ली में हर महिला को मंथली 2500 रुपये दिए जाएंगे.
- दिल्ली की जेजे कॉलोनी के विकास के लिए 696 करोड़ में बजट में एलान किया गया है.
- आयुष्मान भारत के लिए 10 लाख रुपये इंश्योरेंस कवर मिलेगा. साथ ही केंद्र 5 लाख रुपये के कवर के साथ दिल्ली की जनता को 5 लाख रुपये टॉपअप देगी.
- महिलाओं की सेफ्टी के लिए 50 हजार एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाएंगे इसके लिए 3843 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
- दिल्ली की 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएगी. इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
- यमुना को साफ नहीं साफ करने 500 करोड़ रुपये से डिसेंट्रलाइज सीवेज प्लांट लगाए जाएंगे. दिल्ली में मई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी, इससे व्यापार में आसानी होगी.
- दिल्ली में हर साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 50 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं.
- दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में लैंगव्वेज लैब खोले जाएंगे. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से प्रयोगशाला खोली जाएगी जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अलग-अलग भाषाओं के बारे में सिखाया जाएगा इसमें किसी करोड रुपए का प्रावधान दिया गया है. स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए 100 करोड़ का फण्ड आवंटित किया गया है.