जश्न के बीच जान पर भारी प्रदूषण! 7 परिवारों में इतने लोग पड़ रहे बीमार, आंखों में जलन और जाने क्या-क्या
दिल्ली-एनसीआर में जमकर लोगों ने पटाखे जलाए. जिसके कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है. दिवाली की रात दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में AQI गुरुवार को 999 तक पहुंच गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 10 में से 7 परिवार में एक सदस्य बीमार मिल रहा है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिवाली के बाद से हालात और खराब हो गए हैं. लोगों को घर निकलने में काफी परेशानी हो रही है और इसका असर उनकी सेहत पर भी देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 10 में से 7 परिवार में एक सदस्य बीमार मिल रहा है.
दिल्ली सरकार ने दिवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन राजधानी में बैन के बाद भी आतिशबाजी हुई. दिल्ली-एनसीआर में जमकर लोगों ने पटाखे जलाए. जिसके कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है. दिवाली की रात दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में AQI गुरुवार को 999 तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे उच्चतम रिकॉर्ड स्तर है.
प्रदूषण को लेकर हुआ सर्वे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? इसको लेकर एक सर्वे किया गया. जिसमें पता चला कि दिल्ली-एनसीआर में 69% परिवारों में कम से कम एक व्यक्ति इससे की सेहत खराब है. लोकलसर्किल्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के निवासियों से 21,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं.
सेहत संबंधी हो रही परेशानी
सर्वे में पता चला कि 69% परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्यों को गले में खराश या खांसी है, 62% में कम से कम एक सदस्य को आंखों में जलन महसूस होती है और 46% में किसी को नाक बहने या नाक बंद होने की समस्या है. बता दें कि कई लोगों ने एक से अधिक लक्षण बताए. 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी या अस्थमा है. 31% फीसदी को सिरदर्द, 23% ने चिंता और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत है और 15% ने बताया कि हम सोने में दिक्कत है. 31% लोगों ने यह भी बताया कि उनके परिवार में किसी को भी प्रदूषण की वजह से कोई परेशानी नहीं है.
बचाव के लिए लोग अपना रहे ये तरीके
दिल्ली सरकार प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है. लेकिन लोगों को भी अपनी सेहत के लिए कुछ तरीकों को अपनाना चाहिए. इस संबंध में सर्वें के दौरान लोगों ने सुझाव भी दिया है. 23% लोगों ने कहा कि वे अत्यधिक प्रदूषण के इस दौर से निपटने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करेंगे. 15% ने कहा कि वे अपनी नियमित गतिविधि जारी रखने और बाहर जाते समय मास्क पहनकर जाएंगे. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खानपान अच्छा करेंगे.