CM आतिशी का बड़ा एलान, दिवाली से पहले गड्ढा मुक्त होंगी दिल्ली की सड़कें
दिल्ली की जनता के लिए CM आतिशी ने बड़ा एलान किया है. इस दिवाली से पहले राजधानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का एलान किया. इस कड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह बड़ा एलान किया है.

नई दिल्लीः दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल त्योहार से पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस त्योहार दिवाली से पहले जनता को गढ्ढा मुक्त सड़के मिलेंगी. सरकार शहर को गढ्ढा मुक्त बनाने के प्रयास में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सभी एजेंसियों को काम करने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है. जारी हुए बयान के अनुसार दिल्ली मेट्री रेल कॉरपोरेशन यानी (DMRC) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम NCRTC के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई थी.
इस समीक्षा बैठक में एजेंसियों ने सड़कों पर मरम्मत करने के कार्यों का आकलन किया है. बैठक में बताया गया कि सड़क मरम्मत के निरीक्षण के दौरान दिल्ली में कई सड़कों की हालत खस्ता है.
खराब सड़कों के कारण हो रही परेशानी
खराब सड़कों के कारण दिल्ली में कई गढ्ढों से यातायात में कई समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं हालही में दिल्ली मंत्रिमंडल ने PWD टीम के साथ पूरी दिल्ली की सड़कों का भी निरीक्षण किया था. इस नीरिक्षण में जानकारी सामने आई है कि दिल्ली की कई सड़के PWD के पास थी. लेकिन अब इन्हें NCRTC को सौंप दिया गया है. सड़कें काफी खराब हालत में है. आतिशी ने PWD अधिकारियों को इन एजेंसियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया ताकि आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित की जा सके.
दिवाली तक कैसे गढ्ढा मुक्त बनेगी सड़कें?
अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि क्या दिवाली से पहले सच में दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना संभव होगा? क्योंकी सड़के काफी समय से खराब थी. समस्याएं काफी समय से उत्पन्न हो रही थी. लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद यह विश्वास कर पाना मुश्किल होता जा रहा है कि दिवाली से पहले ऐसा कर पाना मुश्किल होगा. क्योंकी दिवाली आने में भी अधिक समय नहीं है.
अब तक कितना काम हुआ पूरा?
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पैचवर्क और गड्ढे को भरने का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही मरम्मत का काम भी आगामी दो सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जाएगा. इसी विश्वास के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री ने जनता को यह विश्वास दिलवाया है कि जनता की बेहतर के लिए सड़कों को बेहतर करने का जोर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए शामिल एजेंसियों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की. साथ ही यह विश्वास भी जताया कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली दिवाली तक गड्ढा मुक्त सड़कों का आनंद लेगी.