'BJP के कार्यकर्ता पैसे बांट रहे थे, मैं पहुंचा तो भाग गए...', वोटिंग के बीच AAP नेता का दावा; VIDEO
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन के पास एक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता पैसे बांट रहे थे और उन्हें देखकर भाग गए.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है. अब तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. सुबह 9 बजे तक करीब 8% मतदान दर्ज किया गया है. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने कई सीटों पर चुनावी अनियमितताओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराई हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियां हो रही हैं और चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन के पास एक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता पैसे बांट रहे थे और उन्हें देखकर भाग गए. सांसद ने (X) पर वीडियो के साथ लिखा कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बाँट रहे थे मैं पहुँचा तो भाग गये. दिल्ली में चुनाव हो रहा है की मज़ाक़ हो रहा है.'
हमारे वोटर्स को रोका जा रहा है: सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि उनके गढ़ में पुलिस जानबूझकर वोटर्स को रोक रही है और मतदान की गति को धीमा करने की कोशिश कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि चिराग दिल्ली में पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर दूर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बूथ तक बाइक और स्कूटर जाने की अनुमति नहीं है, तो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता कैसे मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे?
उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह बैरिकेडिंग की गई है और मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.