Begin typing your search...

दिल्ली चुनाव से पहले अंजान कार से मिले 47 लाख रुपये, संगम विहार में चेकिंग पॉइंट पर पैसे मिलने से हंगामा

दिल्ली पुलिस को मंगलवार देर रात एक गाड़ी से 47 लाख रुपये मिले. पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका था, तभी पुलिस को ये रकम बरामद हुए. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया. पुलिस ने फिलहाल पैसों को सीज कर दिया है.

दिल्ली चुनाव से पहले अंजान कार से मिले 47 लाख रुपये, संगम विहार में चेकिंग पॉइंट पर पैसे मिलने से हंगामा
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Oct 2025 2:56 PM IST

Delhi Police: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रदेश में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस हर चौराहे और नाके पर गाड़ियों में जांच कर रही है. हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले संगम विहार इलाके में एक कार से 47 लाख रुपये बरामद किए गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मंगलवार देर रात एक गाड़ी से 47 लाख रुपये मिले. पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका था, तभी पुलिस को ये रकम बरामद हुए. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया. पुलिस ने फिलहाल पैसों को सीज कर दिया है.

कार से मिले 47 लाख रुपये

रिपोर्ट में बताया गया कि संगम विहार थाने की टीम को टी-पॉइंट, मंगल बाजार रोड इलाके में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी, तभी पुलिस को एक कार पर शक हुआ. पुलिस ने कार चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने स्पीड बढ़ा ली. लेकिन पुलिस ने उसे रोक ही लिया. जांच के दौरान पुलिस को कार से 47 लाख रुपये मिले. आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पैसों का सच नहीं बता पाया चालक

पुलिस ने कार चलाने वाले वसीम से 47 लाख रुपये के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. ऐसे में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को सूचित कर दिया. इनकम टैक्सी की टीम अभी वसीम से पूछताछ कर रही है. साथ ही पैसों की गिनती का काम भी शुरू हो गया है. पुलिस को शक है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए ये रकम लाई गई थी.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में पुलिस डिप्टी कमिश्नर अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार को संगम विहार से चेकिंग के दौरान हमें ये लाखों की रकम एक कार से मिली. जब कार चालक से पैसों के बारे में सवाल किया गया तो उसने कोई जानकारी नहीं दी. फिर हमनें आयकर विभाग को इस बारे में बताया. अधिकारियों ने बताया कि कार चालक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया. कैश के बारे में कोई दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे जब्त कर लिए. अब कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

India News
अगला लेख