Begin typing your search...

दिल्ली में दिवाली से पहले जहरीली हुई हवा, कई हिस्सों में AQI 400 के पार, स्कूलों को बंद करने की आ सकती है नौबत

दिल्ली में आज कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. जहांगीरपुरी में 414, आनंद विहार में 403 और नजफगढ़ में 400 एक्यूआई दर्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. अगर हालात बिगड़ते रहे तो जल्द ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है.

दिल्ली में दिवाली से पहले जहरीली हुई हवा, कई हिस्सों में AQI 400 के पार, स्कूलों को बंद करने की आ सकती है नौबत
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Oct 2024 11:28 AM IST

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है. सुबह के समय आसमान में काला धुआं छाया हुआ रहता है. बुधवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में AQI 400 के पार मापा गया है.

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण

दिल्ली में बुधवार यानी आज कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. जहांगीरपुरी में 414, आनंद विहार में 403 और नजफगढ़ में 400 एक्यूआई दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचता जा रहा है. वहीं अधिकतर हिस्सों में एक्यूआई 300 पार हो चुका है. कई स्थानों पर तो 350 मापा गया. आज सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही.

स्कूल बंद का हो सकता है एलान

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. हवा की गुणवत्ता में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. अगर हालात बिगड़ते रहे तो जल्द ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. द्वारका स्थित आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने इंडियन एक्सप्रेस को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों की तैयारी के बारे में जानकारी दी. आचार्य ने कहा कि शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी स्कूलों को कोई सलाह नहीं दी गई है.

स्कूलों में रैली का आयोजन

आईटीएल पब्लिक स्कूल में प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों के लिए जागरूकता कैंप लगाने की पहल की है. साथ ही हमने इस दिवाली पटाखे न फोड़ने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से प्राथमिक स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि इस साल दिल्ली सरकार ने अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

दिल्ली में ग्रैप-2 लागू

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-2 लागू किया है. इसके तहत कई बहुत ही रोक लगाई गई है, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. राजधानी में प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ा दिया गया है. डीजल जनरेटर पर भी रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार ने सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को भी ग्रैप-2 के तहत बढ़ा दिया है. साथ ही कई अन्य कदम भी उठाए गए हैं ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके.

अगला लेख