Begin typing your search...

Happy Birthday चैतन्य बघेल, चलो जेल! छापेमारी के बाद पूर्व CM के बेटे को उठा ले गई ED, भूपेश बघेल ने कहा- तोहफों का धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह उनके रायपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह-सुबह उनके घर पहुंची थी और पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.

Happy Birthday चैतन्य बघेल, चलो जेल! छापेमारी के बाद पूर्व CM के बेटे को उठा ले गई ED, भूपेश बघेल ने कहा- तोहफों का धन्यवाद
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 July 2025 1:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह उनके रायपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह-सुबह उनके घर पहुंची थी और पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. इस गिरफ्तारी से प्रदेश की सियासत गरमा गई है, सूत्रों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन बताया जा रहा है वही लेकिन सौभाग्य से ED की आज छापेमारी के पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, शराब घोटाले मामले में एक नए सबूत मिलने को लेकर उनकी गिरफ्तारी बताई जा रही है.

किस मामले में गिरफ्तार हुए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य

बताया जा रहा है कि ईडी को इस मामले में कुछ नए सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (PMLA) के तहत तलाशी अभियान चलाया गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी साल मार्च में ईडी ने चैतन्य बघेल पर छापेमारी की थी. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल जिस घर में रहते हैं, वहीं तलाशी ली जा रही है. यह घर भिलाई शहर में स्थित है और चैतन्य अपने पिता के साथ यहां निवास करते हैं. ईडी की यह कार्रवाई राज्य की बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच का हिस्सा है, जिसमें पहले भी कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं.

भूपेश बघेल का आरोप

इस कार्रवाई के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्ट किया. ईडी आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में 'साहेब' ने ईडी भेज दी है. उनका इशारा केंद्र सरकार और बीजेपी की ओर था, जिसे उन्होंने कांग्रेस के सवालों को दबाने की साजिश बताया.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में जो राजनीतिक बदले और प्रतिशोध की राजनीति हो रही है, वह अपनी सबसे घटिया स्थिति पर पहुंच चुकी है. कानून अपना काम करेगा. ना तो भूपेश बघेल और ना ही उनके परिवार को इन झूठे और गढ़े हुए आरोपों से डराया जा सकता है.

'इन तोहफ़ों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा'

ED की छापेमारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता, मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी. और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है, इन तोहफ़ों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.

'एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल'

बेटे की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल .....??? तमनार में अडानी द्वारा की जा रही पेड़ कटाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया गया. न पेसा कानून का पालन हुआ, न एनजीटी के निर्देशों का पालन हुआ और न ही विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का मान रखा गया. चर्चा तक नहीं हो सकती. हसदेव के जंगल को उजाड़ा जा रहा है. देखते रहिए प्रदेश की भाजपा सरकार अडानी को छत्तीसगढ़ का सारा जंगल सौंप देगी. क्योंकि अडानी के आकाओं का यही आदेश है.

अगला लेख