Begin typing your search...

सुपरवाइजर ने कंपनी मालिक के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 29 लाख रुपये

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक सुपरवाइजर ने कंपनी मालिक से सब्जी के बिजनेस के नाम पर दोस्ती की, फिर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाकर उसका वीडियो बना लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल में 29.40 लाख रुपये वसूल लिए. जब पैसे की मांगें बढ़ने लगी तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के उमरिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सुपरवाइजर ने कंपनी मालिक के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 29 लाख रुपये
X

Bhilai Extortion Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भिलाई में एक सुपरवाइजर ने कंपनी के मालिक से अप्राकृतिक संबंध बनाया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख रुपये वसूल लिए. मामला जामुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम आलोक मिश्रा है. वह मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का रहने वाला है. उसने सब्जी का बिजनेस करने के नाम पर मालिक को फंसाया था.

भिलाई का रहने वाला है कंपनी मालिक

कंपनी का मालिक भिलाई का ही रहने वाला है. उसकी तीन साल पहले 25 वर्षीय आलोक मिश्रा से मुलाकात हुई थी. आलोक ने उसे सब्जी के बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा दिया था. इसके बाद उसने जबरन मालिक के साथ अप्राकृतिक यानी अननेचुरल संबंध बनाए और इसका वीडियो बना लिया.

तीन साल में वसूले 29 लाख से ज्यादा रुपये

आलोक कुछ दिन शांत रहा, लेकिन फिर वह मालिक को पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. उसने मालिक से 3 साल में 29 लाख 40 हजार 611 रुपये वसूले. जब आलोक की मांग बढ़ने लगी तो तंग आकर मालिक ने पुलिस से मामले की शिकायत की.

उमरिया जिले के छपड़ौर से आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग की जामोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उमरिया जिले के छपड़ौर गांव से आलोक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया है. उसे 20 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख