Begin typing your search...

अद्भुत... कुएं में पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, सच्चाई का पता चलने पर इलाका सील

दंतेवाड़ा के गीदम में एक कुएं से पेट्रोल निकलना शुरू हो गया है. लोगों ने इस घटना को पहले तो चमत्कार समझा लेकिन फिर जब पेट्रोल निकलने की असलियत का पता चला तो मौके पर हड़कंप मच गया.

अद्भुत... कुएं में पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, सच्चाई का पता चलने पर इलाका सील
X
( Image Source:  Social Media )
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 14 Nov 2024 2:07 PM IST

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां पर एक कुएं में से पानी की बजाय पेट्रोल निकलने लगा. लोगों ने इस घटना को एक चमत्कार समझ लिया और लंबी कदार में लग बाल्टी भरनी शुरु कर दी. लेकिन जब इस मामले की सच्चाई सामने आई तो बवाल मच गया.

छत्तीसगढ़ के गीदम के बस स्टैंड के पास एक एचपी पेट्रोल पंप है, जिससे पेट्रोल लिक हो रहा था. बुधवार की शाम इलाके में लोगों के घर के पास बने कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. जिसे देख लोगों ने बाल्टी भरनी शुरु कर दी.

पेट्रोल पंप हुआ बंद

जैसे ही घटना के बारे में प्रसासन को पता चला, टीम मौके पर पहुंच गई. वार्ड नंबर 12 और 13 के इलाके को सील कर दिया. जिसके बाद इलाके में टाइट सिक्योरिटी भी देखने को मिली. साथ ही प्रशासन ने बस स्टैंड के पास वाले बाफना पेट्रोल पम्प को भी बंद करवा दिया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो और सभी सुरक्षित रहें.

कुएं में कैसे पहुंचा पेट्रोल

कुएं में पेट्रोस कैसे गया इस बात का अंदाजा शुरु में तो किसी को नहीं हुआ. दरअसर पेंट्रोल पंप के मालिक ने कुछ दिन पहले चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब यह बात उस शिकायत से लिंक हुई कि पेट्रोल चोरी नहीं हुआ था, बल्कि पंप के टैंक में लिकेज हो गया था. जिसकी वजह से पेट्रोल कुएं रिसकर जमा हो गया.

विशेषज्ञों की टीम ने किया स्थिति पर कंट्रोल

राजधानी से एक विशेषज्ञों की स्पेशल टीम भेजी गई, जिसने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की. इसके चलते, सेफटी की वजह से वार्ड में आना-जाना बंद कर दिया गया.

इस घटना ने पेट्रोल पंपों के सेफटी मेनेजमेंट की कमी को दिखाया है और साथ ही प्रशासन ने आस-पास के लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई घटना आगे होती है तो तुरंत अधिकारियों को हादसे की जानकारी दें. इस घटना पर तहसीलदार ने भी घटनास्थल का दौरा किया.

अगला लेख