सूरजपुर कांड में बड़ा अपडेट, कुलदीप साहू के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस वाले की पत्नी और बेटी का किया था मर्डर
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के आधा दर्जन अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरोपी के पिता और चाचा के 6 घरों पर नगरपालिका की ओर से नोटिस चस्पा किया है. कुलदीप के पिता अशोक साहू का पुराना बस स्टैंड के पीछे सात में सवा दो डिसमिल जमीन का पट्टा है. जबकि 60 डिसमिल जमीन में कब्जा कर मकान व अहाता का अवैध निर्माण किया गया है.

Surajpur Murder Case: हाल ही में छत्तीगढ़ के सुरजपुर जिले में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया था. अब उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के आधा दर्जन अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरोपी के पिता और चाचा के 6 घरों पर नगरपालिका की ओर से नोटिस चस्पा किया है.
पुलिस ने की बुलडोजर कार्रवाई
पुलिस ने अवैध मकान और बरामदे को तीन दिन के अंदर हटाने का आदेश दिया है. अगर आरोपी नहीं मानता तो उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों ने 150 डिसमिल पर निर्मित मकान, गोदाम आएंगे. कुलदीप के नाम पर कोई निर्माण नहीं है लेकिन वह आरोपित परिवार में ही रहता है. सूत्रों के मुातबिक कुलदीप के पिता अशोक साहू का पुराना बस स्टैंड के पीछे सात में सवा दो डिसमिल जमीन का पट्टा है. जबकि 60 डिसमिल जमीन में कब्जा कर मकान व अहाता का अवैध निर्माण किया गया है.
आरोपी के इतनी जगह हैं अवैध निर्माण
कुलदीप साहू के पिता के नाम पर रिंग रोड मानपुर में 37 डिसमिल, मानपुर मोहल्ले में 25 डिसमिल, कब्रिस्तान मोहल्ला में 25 डिसमिल और ग्राम तिलसिवां में 25 डिसमिल भूमि पर बिना अनुमति के मकान बना रखे हैं. इन पर बुलडोजर चलाने के लिए नगर निगम ने नोटिस चस्पा किया है. बता दें कि वार्ड 7 में अवैध रुप से बने मुख्य निर्माण कुलदीप के चाचा संजय साहू के नाम पर हैं.
कुलदीप साहू पर हत्या का आरोप
13 अक्टूबर को सूरजपुर थाने के हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने चाकू और तलवार से दोनों पर हमला किया. दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर से करीब 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया.
मामले की जांच में पता चला की हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू है. इसके अलावा आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, चंद्रकांत चौधरी, रिंकू सिंह और सूरज साहू का नाम शामिल है. सभी के खिलाफ हत्या,हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.