सूरजपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले आरोपी कुलदीप के घर-गोदाम पर चला बुलडोजर
सूरजपुर के हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के परिजनों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई में एसडीएम, तहसीलदार, और एडिशनल एसपी संतोष महतो अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.

सूरजपुर के हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के परिजनों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने सोमवार सुबह बुलडोजर चलाकर कार्रवाई शुरू की. सूरजपुर और आसपास के चार स्थानों पर यह कार्रवाई एक साथ चल रही है, जिसमें प्रशासन, पुलिस, और नगर पालिका के अधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं.
कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के बाद नागरिकों और समाजसेवी संगठनों ने उसके अवैध निर्माणों को तोड़ने की मांग की थी. बढ़ते जन दबाव के चलते 15 अक्टूबर को नगर पालिका ने कुलदीप साहू के परिजनों की अवैध संपत्तियों पर नोटिस भेजी और इन्हें हटाने के आदेश दिए.
टीम के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम
इस हादसे के बाद एसपी एमआर अहिरे और कलेक्टर रोहित व्यास का भी ट्रांसफर कर दिया गया. नए एसपी प्रशांत ठाकुर ने पदभार संभाल लिया लेकिन नए कलेक्टर जयवर्धने ने कार्यभार नहीं संभाला है. सुबह चार बजे, पूरी टीम ने साजोसामान के साथ अवैध निर्माण को हटाने की तैयारी की. पुराने बाजार पारा, मानपुर वार्ड क्रमांक 14, तिलसिवां सर्किट हाउस, और रिंग रोड पर प्रशासनिक टीम कार्रवाई में जुट गई.
पुराना बाजार पारा: लगभग 20 डिसमिल जमीन पर बाउंड्री वॉल और गोदाम बने हुए हैं, मानपुर वार्ड क्रमांक 14: यहां 43 डिसमिल जमीन पर गोदाम, कमरे और चारदीवारी बनाई गई है और सर्किट हाउस और रिंग रोड क्षेत्र: चार एकड़ जमीन पर गोदाम और कमरों का निर्माण किया गया है.