Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30 नक्सली हुए ढेर, कई हथियार हुए बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इस दौरान मौके से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30 नक्सली हुए ढेर, कई हथियार हुए बरामद
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Oct 2024 9:58 AM IST

नारायणपुरः छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले में शुक्रवार की दोपहर से सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच खबर सामने आई है कि सुरक्षाबलों को बड़ी सफ्लता मिली है.

अब तक 30 नक्लियों को ढेर कर दिया गया है. एक ही साथ इतने नक्सलियों के मर जाने के बाद कहा जा रहा है किे नक्सलियों के खिलाफ ये काफी बड़ी कार्रवाई है. वहीं सुरक्षाबलों को इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.

मौके पर तैनात सुरक्षाबल

सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में भले ही 30 नक्सलियों को ढेर कर सफ्लता मिली हो. लेकिन मौके पर अभी भी गोलीबारी जारी है. घटना के बाद मौके पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. बताया गया कि सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कई ऑटोमैटिक हथियार जैसे AK-47, एसएलआर इन सभी हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं गनीमत रही कि इस बीच किसी भी जवान के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

30 नक्सली ढेर

मिली जानकारी के अनुसार एक अभियान के तहत जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जहां पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया है. बताया गया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीममा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया.

नक्सलियों ने शुरू की गोलीबारी

वहीं मौके पर पहले नक्सलियों द्वारा गोलीबारी शुरू की गई. वहीं इस गोलीबारी के जवाब में पुलिस बल ने भी गोलियां बरसाना शुरू किया. जिसमें अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. बहरहाल अभी भी संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ जारी है. अभी भी मौके पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

अगला लेख